Labor Inspector suspended: दिवाली पर वसूली करने वाला श्रम निरीक्षक सस्पेंड.. जिला कलेक्टर ने शिकायत के बाद बिठाई थी जांच
कलेक्टर ने जिले के श्रम निरीक्षक राम चरण कौशिक को निलंबित कर दिया है अरोपी श्रम निरीक्षक का पैसे वसूलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था
Labor Inspector suspended:
- श्रम निरीक्षक राम चरण कौशिक निलंबित
- महिला सुरक्षा के नाम पर कर रहे थे वसूली
- सीसीटीवी फुटेज में वसूली करते हुए आए नजर
Labor Inspector Suspended Baloda Bazar: बलौदा बाजार: जिला कलेक्टर ने श्रम विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। कलेक्टर ने जिले के श्रम निरीक्षक राम चरण कौशिक को निलंबित कर दिया है। श्रम निरीक्षक राम चरण के खिलाफ व्यापारियों को धमकाकर वसूली करने का आरोप था। आरोपी श्रम निरीक्षक का पैसे वसूलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। दरअसल, स्थानीय व्यापारियों ने दावा किया था कि श्रम निरीक्षक राम चरण कौशिक व्यवसायियों को धमकाकर वसूली करता था और उनसे कथित तौर पर ‘दिवाली खर्च’ मांग रहा था।
महिला सुरक्षा के नाम पर कर रहे थे जांच
बता दें कि दिवाली से ठीक पहले श्रम विभाग की एक टीम बनाई गई थी, जिसकी अगुवाई लेबर इंस्पेक्टर राम चरण कौशिक कर रहे थे। पहले इस टीम ने दुकानों में जाकर ‘महिला सुरक्षा समिति’ बनाने के नाम पर जांच शुरू की। पीड़ित व्यापारियों ने बताया कि टीम ने कागजात में कमी बताकर कार्रवाई का डर दिखाया और उनसे 5,000 से 10,000 रुपये तक की अवैध वसूली की गई थी। इसके बाद बलौदा बाजार के व्यापारियों ने श्रम विभाग की टीम पर ‘महिला सुरक्षा समिति’ बनाने के नाम पर अवैध वसूली के आरोप लगाए थे।
कलेक्टर ने दिखाई आरोपों पर गंभीरता
Labor Inspector Suspended Baloda Bazar: इस मामले की सूचना मिलते ही कलेक्टर ने तत्काल एक जांच समिति गठित करने का आदेश दिया। जांच समिति ने अपनी कार्रवाई शुरू करते हुए जब पीड़ित व्यापारियों का बयान लिया और सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो आरोपी राम चरण कौशिक वसूली करते हुए साफ नजर आए। इस तरह जांच में राम चरण कौशिक के खिलाफ लगे हुए आरोप सही पाए गए। पूरे मामले को गंभीरता से देखते हुए जांच समिति ने आरोपी निरीक्षक को निलंबित कर दिया है, जबकि दूसरे आरोपियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इन्हें भी पढ़ें:
UP Road Accident: गहरी खाई में गिरी पिकअप वाहन, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी

Facebook



