Baloda Bazar News: जिले में लगातार तीन हत्याओं से सहमे लोग, युवती की अर्धनग्न हालत में जली लाश मिलने पर मचा हड़कंप
Baloda Bazar News: जिले में दो दिनों में तीन अलग अलग स्थानों पर हत्या की घटनाएं होने से जिला थर्रा उठा है। इन घटनाओं ने कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।
- हाथ पैर बांधकर लोहे की राड से बेरहमी से मारा
- घर में घुस कर धारदार हथियार से वार
- युवती की अर्धनग्न अवस्था में जली हुई लाश मिली
बलौदाबाजार: Baloda Bazar News, जिले में दो दिनों में तीन अलग अलग स्थानों पर हत्या की घटनाएं होने से जिला थर्रा उठा है। इन घटनाओं ने कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।
पहली घटना में पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम जर्वे में एक व्यक्ति कैलाश वर्मा को घर से घसीटकर गांव के चौराहे पर लाकर उसके हाथ पैर बांधकर लात, मुक्के, लाठी एवं लोहे की राड से बेरहमी से मारा गया। पुलिस को सूचना मिलने पर उसे छुड़ाकर हॉस्पिटल रिफर किया गया। परंतु इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। जिस अपराध में पलारी पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर हत्या के अपराध में जेल भेजा है।
घर में घुस कर धारदार हथियार से वार
वहीं पलारी थाना के ही ग्राम वाटगन में देर रात अमृत मिरी नामक व्यक्ति को घर में घुस कर धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया है। जब वह अकेला घर पर था और उसके बीवी बच्चे पास के गांव में कार्यक्रम देखने गए थे। इस मामले पर पुलिस और फॉरेन्सिक की टीम जाँच में जुटी है और हत्यारों एवं हत्या के कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है।
युवती की अर्धनग्न अवस्था में जली हुई लाश मिली
वहीं तीसरा मामला कोतवाली थाना के ग्राम चारोटी का है, जहाँ एक युवती की अर्धनग्न अवस्था में जली हुई लाश मिली है। युवती का नाम तेजस्वी पटेल है जो अपने पिता के साथ गांव में रहती थी। लाश पास के खेत में लगे पैरावट में मिली है। युवती के शरीर पर चोट के निशान है और हाथ बांधे हुए हैं, जिससे उसकी हत्या होना प्रतीत होता है।
इस मामले में भी पुलिस जाँच कर रही है, अभी तक आरोपी गिरफ्त से बाहर है। अब देखना यह है की आरोपी कब तक पकडे जाते है। बलौदाबाजार जिले मे अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है क्या लोगों में पुलिस का डर समाप्त हो गया है या फिर पुलिस निष्क्रिय हो गई है? यह सवाल तो उठना स्वाभाविक है।
इन्हे भी पढ़ें:
जम्मू-कश्मीर: पुंछ में बख्तरबंद वाहन पलटा, चार पुलिसकर्मी घायल
दिल्ली हवाई अड्डे पर म्यांमा की महिला गिरफ्तार, एक करोड़ रुपये से अधिक का सोना बरामद

Facebook



