CG News: नियमित होंगे छत्तीसगढ़ के ये संविदा कर्मचारी? संविलियन और नियमितीकरण की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
Chhattisgarh contract employees protest: अगर मांग पूरी नहीं हुई तो 1 से 3 अगस्त तक जिला मुख्यालय स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। मांग पूरी नहीं होने पर स्कूल बंद कर कर्मचारी 4 अगस्त से रायपुर के तूता मैदान में अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।
Chhattisgarh contract employees protest, image source: ibc24
- संविदा शिक्षक और कर्मचारी संघ का दो सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन
- खैरागढ़ में भी संविदा शिक्षक और कर्मचारियों का प्रदर्शन
बलौदाबाजार: Chhattisgarh contract employees protest, छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के संविदा शिक्षक और कर्मचारी संघ ने दो सूत्रीय मांगों को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का यह एक दिवसीय जिला स्तरीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन गोंडवाना भवन बस स्टैंड में आयोजित किया गया।
इस दौरान दो सूत्रीय मांग पर कर्मचारियों ने अपनी बात रखी। जिसमें नियमित वेतन वृद्धि, वेतनमान निर्धारण और शिक्षा विभाग में संविलियन, नियमितीकरण की मांग रखी। कर्मचारियों ने कहा कि अपनी मांग रख दी है।15 दिन का समय दिया गया है। अगर मांग पूरी नहीं हुई तो 1 से 3 अगस्त तक जिला मुख्यालय स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। मांग पूरी नहीं होने पर स्कूल बंद कर कर्मचारी 4 अगस्त से रायपुर के तूता मैदान में अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।
खैरागढ़ में भी संविदा शिक्षक और कर्मचारियों का प्रदर्शन
Chhattisgarh contract employees protest, छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के संविदा शिक्षक और कर्मचारी आज अपने वेतन निर्धारण और नियमितीकरण की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए। छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के तत्वाधान में, शिक्षकों ने खैरागढ़ के अम्बेडकर चौक पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान, शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा, जिसमें उनकी लंबित मांगों को जल्द पूरा करने का आग्रह किया गया है। शिक्षकों का कहना है कि वे कई वर्षों से राज्य की शिक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें अभी तक स्थायीत्व और उचित वेतनमान नहीं मिल पाया है।
read more: केरल : मंत्री ने विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम से रैपर के गाने हटाने संबंधी सिफारिश की आलोचना की

Facebook



