केरल : मंत्री ने विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम से रैपर के गाने हटाने संबंधी सिफारिश की आलोचना की

केरल : मंत्री ने विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम से रैपर के गाने हटाने संबंधी सिफारिश की आलोचना की

केरल : मंत्री ने विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम से रैपर के गाने हटाने संबंधी सिफारिश की आलोचना की
Modified Date: July 20, 2025 / 03:25 pm IST
Published Date: July 20, 2025 3:25 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 20 जुलाई (भाषा) केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने प्रसिद्ध मलयालम रैपर वेदान और गायक-संगीतकार गौरी लक्ष्मी के गीतों को कालीकट विश्वविद्यालय के डिग्री पाठ्यक्रम से हटाने की विशेषज्ञ समिति की सिफारिश की तीखी आलोचना की है।

मंत्री ने रविवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर विशेषज्ञ समिति की इस सिफारिश को ‘‘निंदनीय’’ बताते हुए आरोप लगाया कि यह कदम उच्च शिक्षा क्षेत्र का ‘‘भगवाकरण’’ करने के संघ परिवार के एजेंडे का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि गानों को हटाने का निर्णय कथित तौर पर विश्वविद्यालय के शासी निकाय के सदस्यों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद लिया गया, जिन्हें कुलाधिपति द्वारा नियुक्त किया गया था।

 ⁠

शिवनकुट्टी ने दावा किया कि जिन लोगों ने पाठ्यक्रम से गीतों को हटाने की सिफारिश की है, उन्हें रैप संगीत के अंतरराष्ट्रीय महत्व की समझ नहीं है।

मंत्री ने अपने बयान में इस बात पर भी जोर दिया कि कालीकट विश्वविद्यालय के कुलपति को केरल की सांस्कृतिक चेतना और विविधता को अपनाने की उसकी परंपरा को मान्यता देनी चाहिए।

भाषा रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में