Bihar Crime News: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को काट डाला, पोल खुलने पर खौफनाक साजिश को दिया अंजाम, पुलिस भी हैरान

Bihar Crime News: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को काट डाला, पोल खुलने पर खौफनाक साजिश को दिया अंजाम, पुलिस भी हैरान

Bihar Crime News: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को काट डाला, पोल खुलने पर खौफनाक साजिश को दिया अंजाम, पुलिस भी हैरान

Bihar Crime News/Image Source: IBC24

Modified Date: July 20, 2025 / 03:20 pm IST
Published Date: July 20, 2025 3:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मीरगंज में युवक की हत्या,
  • प्रेम-प्रसंग और पैसे का विवाद,
  • पत्नी गिरफ्तार, पुलिस जांच जारी,

पूर्णिया: Bihar Crime News:  देश में हाल के दिनों में अपराध का एक नया और चौंकाने वाला ट्रेंड सामने आ रहा है जिसमें पत्नियां अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या जैसी जघन्य वारदातों को अंजाम दे रही हैं। ऐसी ही एक सनसनीखेज घटना बिहार के पूर्णिया जिले के मीरगंज इलाके में सामने आई है जहां प्रेम-प्रसंग और पैसों के लेन-देन की साजिश के तहत एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी।

Read More : पुलिस विभाग में फिर हुआ बड़ा तबादला, एक साथ कई थाना प्रभारी, SI, एएसआई का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

Bihar Crime News: मृतक की पहचान ईमली टोला गांव निवासी 35 वर्षीय मोजीम के रूप में हुई है जो दिल्ली में मजदूरी करता था और हाल ही में मुहर्रम के अवसर पर घर आया हुआ था। पुलिस के अनुसार मोजीम की हत्या धारदार हथियार से की गई और उसका शव लिबरी नदी के किनारे एक धान के खेत के पास गड्ढे से बरामद किया गया। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मोजीम शनिवार शाम को अपने दोस्त की मोटरसाइकिल से घर से निकला था। दोस्त ने उसे पैन कार्ड बनवाने के बहाने बुलाया था लेकिन वह रातभर वापस नहीं लौटा। अगली सुबह खेत में काम कर रहे मजदूरों ने खून के धब्बे देखे जिसके बाद खेत मालिक और फिर पुलिस को सूचना दी गई।

 ⁠

Read More : धन योग का उत्तम संयोग, इन राशियों का चमकेगा भाग्य, सूर्यदेव की कृपा से बनेंगे बिगड़े काम

Bihar Crime News: मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम की मदद से जांच शुरू की और शव बरामद किया। मृतक के भाई के अनुसार मोजीम ने कुछ समय पहले जमीन खरीदने के लिए मदरुल को एक लाख रुपये दिए थे। इसी बीच मदरुल और मोजीम की पत्नी रवीना खातून के बीच प्रेम संबंध भी शुरू हो गए थे जिससे घर में कई बार विवाद भी हुआ। पुलिस को आशंका है कि दोनों ने मिलकर मोजीम की हत्या की साजिश रची। मीरगंज थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी रवीना खातून को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस अब मदरुल की तलाश में जुट गई है।


लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।