Mahtari Vandan Yojana: मृत महिला के नाम ली जा रही थी महतारी वंदन योजना की क़िस्त, IBC24 के खुलासा करते ही कलेक्टर ने उठाया बड़ा कदम
वाड्रफनगर में मृत महिला के नाम महतारी वंदन योजना की राशि जारी होने का खुलासा। कलेक्टर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को नोटिस जारी किया और SDM के नेतृत्व में जांच टीम बनाई।
Mahtari Vandan Yojana/Image Source : IBC24
- मृत महिला के नाम महतारी वंदन योजना की राशि जारी होने का मामला उजागर।
- जिला कलेक्टर राजेंद्र कुमार ने SDM के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया
- परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस जारी।
Mahtari Vandan Yojana वाड्रफनगर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। मृत महिला को महतारी वंदन योजना जारी करने के मामले में जिला के कलेक्टर ने बड़ा एक्शन लिया है। महतारी वंदन जारी करने वाले परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस जारी किया है। इस मामले में SDM के नेतृत्व में जांच टीम का गठन कर मामले की जांच की जा रही है।
मृत महिला के नाम पर जारी हो रही थी क़िस्त
Mahtari Vandan Yojana दरअसल, कल IBC24 ने वाड्रफनगर के बेतो खास आंगनबाड़ी केंद्र महिला एवं बाल विकास विभाग की लापरवाही को उजागर किया था। मृत महिला के नाम महतारी वंदन योजना की राशि जारी की जा रही थी। ग्रामीणों ने जब सूची देखी, तो उसमें मृत महिला का नाम मिला। इस घटना के बाद ग्रामीण शिकायत करने सीधे कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए।
IBC24 की खबर का असर
Mahtari Vandan Yojana इस पूरी घटना को IBC24 ने बड़ी प्रमुखता से दिखाया था। जिला के कलेक्टर राजेंद्र कुमार ने SDM के नेतृत्व में जांच टीम का गठन कर जांच के निर्देश दिए हैं, साथ ही परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस भी जारी किया है।
▶️मृत महिला को महतारी वंदन योजना की राशि देने पर एक्शन #Chhattisgarh #WadrafNagar #CGNews #MahtariVandanaYojana @BalrampurDist @Rashkagauri pic.twitter.com/qeDniFdUuk
— IBC24 News (@IBC24News) December 3, 2025
इन्हे भी पढ़ें:-
- Aaj Ka Rashifal: आज कैसा रहेगा आपका दिन, किसका रुका हुआ काम होगा पूरा, यहां जानें आज का राशिफल
- BHU News: आखिर कैसे हुआ देर रात बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU ) में बड़ा बवाल? सुरक्षाकर्मियों और छात्रों के बीच पत्थरबाजी, बुलानी पड़ी कई थानों की पुलिस
- IBC24 Janjatiya Pragya: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने IBC24 के मंच से जनजातीय हस्तियों और प्रतिभाओं को किया सम्मानित, कहा – प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र बदल रहा है

Facebook



