Balrampur News: सरकार की योजना, गांव में खेल! किसके इशारे पर हो रही वसूली?
सरकार की योजना, गांव में खेल! किसके इशारे पर हो रही वसूली...Balrampur News: Government's plan, games in the village! On whose orders
Balrampur News | Image Source | IBC24
- बलरामपुर- ग्रामीणों से अवैध वसूली का सिलसिला जारी,
- 800 ग्रामीणों से राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का नाम पर वसूली,
- उपसरपंच ने की राशन कार्ड पर डेढ़ सौ से 200 रुपए की वसूली,
बलरामपुर: Balrampur News: जिले में ग्रामीणों से अवैध वसूली का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के ग्राम पंचायत आरा में लगभग 800 ग्रामीणों से राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का नाम पर उपसरपंच पर अवैध वसूली का आरोप लगा है।
Balrampur News: मामले में शिकायत के बाद प्रशासन की टीम एक्टिव हो गई है और तहसीलदार ने भी जांच शुरू कर दिया है। वर्तमान समय में सरकार की यह कोशिश है कि राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराया जाए ताकि हितग्राहियों को राशन लेने में आसानी हो सके लेकिन बलरामपुर जिले के ग्राम आरा में कुछ लोग इस पर भी अपना अवसर तलाश रहे हैं। ग्रामीणों से यहां बाकायदा कोटवार के द्वारा मुनादी करते हुए प्रत्येक राशन कार्ड पर डेढ़ सौ से 200 रुपए की वसूली की जा रही है।
Balrampur News: ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत प्रशासन से की है जिस पर एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने जांच शुरू कर दिया है मामले में खुद एसडीएम ने कहा कि उन्हें भी इसकी शिकायत मिली है कि यहां पर ग्रामीणों से अवैध तरीके से वसूली की जा रही है। उन्होंने बताया की जिस सरकारी ऑपरेटर की नियुक्ति यहां आधार कार्ड को लिंक करने के लिए हुई थी वह तो यहां नहीं पहुंचा लेकिन उसके जगह पर अंबिकापुर से प्राइवेट ऑपरेटर को बुलाकर आधार कार्ड को लिंक कराया जा रहा है। एसडीएम ने कहा कि मामले में जो भी जांच रिपोर्ट आएगी उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



