Balrampur News: सरकार की योजना, गांव में खेल! किसके इशारे पर हो रही वसूली?

सरकार की योजना, गांव में खेल! किसके इशारे पर हो रही वसूली...Balrampur News: Government's plan, games in the village! On whose orders

Balrampur News: सरकार की योजना, गांव में खेल! किसके इशारे पर हो रही वसूली?

Balrampur News | Image Source | IBC24

Modified Date: June 13, 2025 / 04:04 pm IST
Published Date: June 13, 2025 4:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बलरामपुर- ग्रामीणों से अवैध वसूली का सिलसिला जारी,
  • 800 ग्रामीणों से राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का नाम पर वसूली,
  • उपसरपंच ने की राशन कार्ड पर डेढ़ सौ से 200 रुपए की वसूली,

बलरामपुर: Balrampur News: जिले में ग्रामीणों से अवैध वसूली का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के ग्राम पंचायत आरा में लगभग 800 ग्रामीणों से राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का नाम पर उपसरपंच पर अवैध वसूली का आरोप लगा है।

Read More : Neemuch Viral News: पत्नी से परेशान होकर हथकड़ी पहन चाय बेच रहा है 498ए वाला बाबा, बोला- जब तक नहीं मिलेगा न्याय, तब तक उबलती रहेगी चाय

Balrampur News: मामले में शिकायत के बाद प्रशासन की टीम एक्टिव हो गई है और तहसीलदार ने भी जांच शुरू कर दिया है। वर्तमान समय में सरकार की यह कोशिश है कि राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराया जाए ताकि हितग्राहियों को राशन लेने में आसानी हो सके लेकिन बलरामपुर जिले के ग्राम आरा में कुछ लोग इस पर भी अपना अवसर तलाश रहे हैं। ग्रामीणों से यहां बाकायदा कोटवार के द्वारा मुनादी करते हुए प्रत्येक राशन कार्ड पर डेढ़ सौ से 200 रुपए की वसूली की जा रही है।

 ⁠

Read More : Bhilai Road Accident: आईआईटी गेट के पास दर्दनाक हादसा, स्कूटी सवार बहनों को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, एक बहन की मौत, दूसरी ICU में

Balrampur News: ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत प्रशासन से की है जिस पर एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने जांच शुरू कर दिया है मामले में खुद एसडीएम ने कहा कि उन्हें भी इसकी शिकायत मिली है कि यहां पर ग्रामीणों से अवैध तरीके से वसूली की जा रही है। उन्होंने बताया की जिस सरकारी ऑपरेटर की नियुक्ति यहां आधार कार्ड को लिंक करने के लिए हुई थी वह तो यहां नहीं पहुंचा लेकिन उसके जगह पर अंबिकापुर से प्राइवेट ऑपरेटर को बुलाकर आधार कार्ड को लिंक कराया जा रहा है। एसडीएम ने कहा कि मामले में जो भी जांच रिपोर्ट आएगी उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।