Reported By: Komal Dhanesar
,Bhilai Road Accident | Image Source | IBC24
भिलाई: Bhilai Road Accident: शहर में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है जिसमें कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर लौट रही एक छात्रा की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा कुठेलाभाठा स्थित IIT भिलाई के गेट नंबर-2 के पास एक मोड़ पर हुआ।
Bhilai Road Accident: मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीनगर निवासी सुहानी सिंह और उसकी बहन खुशी सिंह, कुरुद स्थित रूंगटा कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया के बाद नगपुरा में चल रहे एनसीसी कैंप में अपनी तीसरी बहन से मिलने स्कूटी से जा रही थीं। इस दौरान IIT गेट नंबर-2 के सामने मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
Bhilai Road Accident: हादसे में 19 वर्षीय सुहानी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी बहन खुशी गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल को श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज पहुंचाया लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एम्स रायपुर रेफर कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही सुहानी के पिता और अन्य परिजन सुपेला अस्पताल पहुंचे जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। इधर ट्रैक्टर चालक को दुर्ग पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच की जा रही है।