Bhilai Road Accident: आईआईटी गेट के पास दर्दनाक हादसा, स्कूटी सवार बहनों को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, एक बहन की मौत, दूसरी ICU में

आईआईटी गेट के पास दर्दनाक हादसा, स्कूटी सवार बहनों को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर...Bhilai Road Accident: Tragic accident near IIT gate

  • Reported By: Komal Dhanesar

    ,
  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 02:10 PM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 02:10 PM IST

Bhilai Road Accident | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • भिलाई में दर्दनाक सड़क हादसा,
  • कॉलेज में एडमिशन की बात कर लौट रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत,
  • सड़क हादसे में बहन गंभीर रूप से घायल,

भिलाई: Bhilai Road Accident:  शहर में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है जिसमें कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर लौट रही एक छात्रा की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा कुठेलाभाठा स्थित IIT भिलाई के गेट नंबर-2 के पास एक मोड़ पर हुआ।

Read More : Plane Crash Emotional Videos: “एक आह भरी होगी, हमने न सुनी होगी”.. पोस्टमार्टम रूम के सामने दहाड़े मारकर रो रही ये माँ, मानो छीन गया जिगर का टुकड़ा..

Bhilai Road Accident:  मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीनगर निवासी सुहानी सिंह और उसकी बहन खुशी सिंह, कुरुद स्थित रूंगटा कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया के बाद नगपुरा में चल रहे एनसीसी कैंप में अपनी तीसरी बहन से मिलने स्कूटी से जा रही थीं। इस दौरान IIT गेट नंबर-2 के सामने मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।

Read More : Ahmedabad Plane Crash Story: ‘मन में कितना दुख है बता नहीं सकता’, विमान हादसे के बाद रेस्क्यू में मदद करने वाले स्टूडेंट्स प्रिंस का बयान सुन आप भी हो जाएंगे हैरान 

Bhilai Road Accident:  हादसे में 19 वर्षीय सुहानी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी बहन खुशी गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल को श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज पहुंचाया लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एम्स रायपुर रेफर कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही सुहानी के पिता और अन्य परिजन सुपेला अस्पताल पहुंचे जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। इधर ट्रैक्टर चालक को दुर्ग पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच की जा रही है।

IIT भिलाई के पास हुए "सड़क हादसे" में किसकी मौत हुई है?

IIT गेट नंबर-2 के पास हुए "सड़क हादसे" में सुहानी सिंह नामक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई है।

क्या हादसे में कोई और भी घायल हुआ है?

हां, सुहानी की छोटी बहन खुशी सिंह गंभीर रूप से घायल हुई है और उसे एम्स रायपुर रेफर किया गया है।

"हादसा कब और कहाँ" हुआ?

यह हादसा कुठेलाभाठा क्षेत्र में IIT भिलाई गेट नंबर-2 के पास एक मोड़ पर हुआ जब बहनें स्कूटी से लौट रही थीं।

क्या "ट्रैक्टर चालक" को गिरफ्तार किया गया है?

जी हां, दुर्ग पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया है, और आगे की जांच चल रही है।

छात्रा कहाँ से लौट रही थी और कहाँ जा रही थी?

छात्रा रूंगटा कॉलेज, कुरुद में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर अपनी बहन से मिलने NCC कैंप नगपुरा जा रही थी।