Balrampur News: प्रेमी ने घर में घुसकर प्रेमिका को चाकूओं से गोदा, एकतरफा प्रेम में की हत्या
CG Balrampur News: मिली जानकारी के अनुसार युवती अपने घर के पास ही किराना का दुकान संचालित करती थी और उसका गाँव के ही एक शादीशुदा युवक से पिछले लगभग 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतका युवक का आर्थिक खर्चे के लिए भी इस्तेमाल करती थी
Balrampur News, image source: ibc24
- फोन नहीं उठाने को लेकर विवाद
- शादीशुदा युवक से पिछले लगभग 5 साल से प्रेम प्रसंग
- किचन में रखे चाकू से गोदकर हत्या कर दिया
बलरामपुर: Balrampur News, बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम हर्री में एक युवती की चाकूओं से गोदकर बेरहमी से हत्या करने का मामले सामने आया है। पुलिस ने हत्या के जुर्म में मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एकतरफा प्रेम में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार युवती अपने घर के पास ही किराना का दुकान संचालित करती थी और उसका गाँव के ही एक शादीशुदा युवक से पिछले लगभग 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतका युवक का आर्थिक खर्चे के लिए भी इस्तेमाल करती थी। सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन पिछले लगभग एक माह से इनके बीच अनबन हो गई थी और वह युवक का न तो फोन उठाती थी और न ही उससे बात करती थी। इसी बात से आरोपी काफ़ी नाराज चल रहा था और लगभग 15 दिन पहले उसने युवती का मोबाइल छीनने की भी कोशिश की थी।
फोन नहीं उठाने को लेकर विवाद
CG Balrampur News, 12 अगस्त को युवती घर में अकेली थी और उसका पिता खेत की तरफ चला गया था। दोपहर को ज़ब वह घर आया तो देखा की उसकी बेटी मृत अवस्था में पड़ी हुईं थी। पुलिस ज़ब मौके पर पहुंची और विवेचना शुरू की तो पता चला कि आरोपी चंदर सोनवानी यहाँ आया था और युवती से विवाद किया। तब युवती ने कहा कि वह फोन नहीं उठाएगी बात नहीं करेगी, तुमको जो करना है कर लो। इसी बात पर आरोपी ने उसी के किचन में रखे चाकू से गोदकर हत्या कर दिया।
5 सालों से चल रहा था प्रेम संबंध
दोनों के बीच 5 सालों से प्रेम संबंध चल रहा था लेकिन यह एक तरफा प्रेम साबित हुआ और नतीजा प्रेमिका की मौत पर जाकर समाप्त हुआ। हत्या के मामले में जो खुलासे हुए हैं उसने सभी को चौंका दिया। जिसमें यह पता चला है कि उसने अपने आर्थिक खर्चे को पूर्ण करने के लिए प्यार का झूठा नाटक किया था लेकिन उसे क्या पता था कि उसका यह झूठ एक दिन उसकी मौत का कारण बनेगा। बहरहाल सच क्या है पुलिस जांच में जुटी है।
read more: आईसीसी ने बॉब सिम्पसन के निधन पर शोक व्यक्त किया, उनके योगदान को याद किया
read more: वित्त मंत्रालय सरकारी बैंकों के अधिकारियों के साथ पहली तिमाही के नतीजों की समीक्षा करेगा

Facebook



