वित्त मंत्रालय सरकारी बैंकों के अधिकारियों के साथ पहली तिमाही के नतीजों की समीक्षा करेगा
वित्त मंत्रालय सरकारी बैंकों के अधिकारियों के साथ पहली तिमाही के नतीजों की समीक्षा करेगा
नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) वित्त मंत्रालय ने पहली तिमाही के वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा के लिए बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के प्रमुखों की एक बैठक बुलाई है।
बैठक की अध्यक्षता वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, 2025-26 की पहली तिमाही के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए 20 अगस्त को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के साथ समीक्षा बैठक होगी।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नेतृत्व में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल 11 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 44,218 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड लाभ अर्जित किया।
वित्त वर्ष 2024-25 की जून तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी 12 बैंकों ने कुल मिलाकर 39,974 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था।
एसबीआई ने 44,218 करोड़ रुपये की कुल आय में 43 प्रतिशत का योगदान दिया। इस दौरान एसबीआई ने 19,160 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 12 प्रतिशत अधिक है।
प्रतिशत के लिहाज से चेन्नई स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक ने सबसे अधिक 76 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,111 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



