Balrampur School News: जर्जर स्कूल में पढ़ रहे 400 छात्र खतरे में! बारिश में टपकती छत, गिरता प्लास्टर, हादसों के बाद भी मरम्मत नहीं

Balrampur School News: जर्जर स्कूल में पढ़ रहे 400 छात्र खतरे में! बारिश में टपकती छत, गिरता प्लास्टर, हादसों के बाद भी मरम्मत नहीं

Balrampur School News: जर्जर स्कूल में पढ़ रहे 400 छात्र खतरे में! बारिश में टपकती छत, गिरता प्लास्टर, हादसों के बाद भी मरम्मत नहीं

Balrampur School News | Image Source | IBC24

Modified Date: July 8, 2025 / 04:48 pm IST
Published Date: July 8, 2025 4:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हादसे को दावत दे रहा ये स्कूल,
  • जर्जर छत, गिरता प्लास्टर,
  • 400 बच्चों की जिंदगी खतरे में,

बलरामपुर: Balrampur School News:  जिले के शंकरगढ़ में संचालित हायर सेकेंडरी स्कूल की हालत बेहद खराब हो गई है। भवन इतनी जर्जर हो गई है कि अपने आप गिरने लगी है और लगातार हादसे हो रहे हैं। लगभग 400 बच्चे इस स्कूल में अध्ययनरत हैं और प्रतिदिन बारिश के मौसम में परेशानी का सामना कर रहे हैं। पिछले साल छत का प्लास्टर गिरने से दो छात्र घायल भी हो गए थे उसके बाद भी भवन की मरम्मत नहीं हुई।

Read More : MP Police Reel Ban: अब वर्दी में रील बनाना पड़ेगा भारी! DIG ने जारी किया सख्त आदेश, सिविल ड्रेस में भी रील नहीं बना सकेंगे पुलिसकर्मी

Balrampur School News:  शंकरगढ़ ब्लॉक का यह एक पुराना स्कूल है। यह जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित है। छात्र-छात्राएँ दोनों ही इस स्कूल में पढ़ाई करते हैं और उनकी संख्या लगभग 400 है। भवन के सभी कमरों की हालत बेहद खराब हो चुकी है और यह इतनी जर्जर हो गई है कि बरसात के मौसम में इनमें बैठना भी खतरे को दावत देने जैसा है। जब बारिश होती है तो सभी कमरे टपकने लगते हैं और प्लास्टर भी गिरने लगता है। विद्यार्थियों के साथ ही यहाँ के शिक्षक भी बेहद परेशान हैं। उन्होंने बताया कि बारिश के समय बच्चों को एक साथ बिठाकर पढ़ाई कराते हैं ताकि कोई हादसा न हो। वहीं उस समय स्कूल की छुट्टी भी जल्दी कर दी जाती है।

 ⁠

Read More : Drunk Woman Viral Video: नशे में धुत महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा! नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम, वीडियो हुआ वायरल

Balrampur School News:  उन्होंने बताया कि इस बारे में कई बार शिकायत की गई है चाहे वह विधायक हों, सांसद हों, या फिर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारी। सभी सिर्फ आश्वासन ही देते हैं, लेकिन आज तक भवन की मरम्मत या नए भवन निर्माण पर किसी का ध्यान नहीं गया। स्कूल का संचालन जैसे-तैसे किया जा रहा है ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। वहीं इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी भी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं कि जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।