Balrampur news: दो दशक बाद बनने जा रही दो जिलों को जोड़ने वाली सड़क, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने किया भूमिपूजन
दो दशक बाद बनने जा रही दो जिलों को जोड़ने वाली सड़क, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने किया भूमिपूजन Road connecting two districts to be built after two decades
Bhoomipujan of the road going to be built at a cost of 89 crores after two decades
बलरामपुर। जिले के राजपुर से प्रतापपुर मार्ग की सड़क लगभग दो दशक बाद बनने जा रही है। संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने आज 89 करोड़ की लागत से बनने वाले सड़क का भूमि पूजन किया। बता दें कि दो जिलों को जोड़ने वाली सड़क आज तक अधूरी थ। कई बार ग्रामीणों की मांग के बाद भी लगभग 20 सालों से न तो सड़क का मरम्मत और न ही निर्माण हो सका था।
Read more: खेल-खेल में बुझ गया घर का चिराग, इस हादसे ने ले ली 12 साल के मासूम बेटे की जान
यह सड़क सूरजपुर और बलरामपुर जिले को जोड़ती है और उसके बनने से दोनों जिलों के बीच की दूरी लगभग 50 किलोमीटर कम हो जाएगी। दोनों जिलों के बीच इस सड़क का पेच फंसा हुआ था। पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आने वाले इस सड़क में आज तक कोई काम नहीं हुआ था, जिससे लोग बेहद परेशान थे।
Read more: अंधे कत्ल की गुत्थी उलझी, महिला की हुई पहचान, हत्यारे का नहीं चल पा रहा सुराग
कई बार अधिकारियों ने इस सड़क का दौरा किया और निर्माण कार्य के लिए आश्वासन भी दिया था, लेकिन सड़क का भूमि पूजन होने में लगभग 20 साल का समय लग गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग के संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज ने आज 89 करोड रुपए की लागत से बनने वाले सड़क का भूमि पूजन किया। IBC24 से अरुण सोनी की रिपोर्ट

Facebook



