CG Police Promotion : जिले के 10 प्रधान आरक्षकों का ASI के पद पर प्रमोशन, SP ने कंधे पर स्टार लगाकर किया सम्मानित

CG Police Promotion : पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा पदोन्नत हुए सभी सहायक उप निरीक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि अब आपके कंधे पर और बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, जिसे बखूबी निभाना है।

CG Police Promotion : जिले के 10 प्रधान आरक्षकों का ASI के पद पर प्रमोशन, SP ने कंधे पर स्टार लगाकर किया सम्मानित

CG Police Promotion


Reported By: Arun Soni,
Modified Date: October 18, 2024 / 09:04 pm IST
Published Date: October 18, 2024 9:04 pm IST

बलरामपुर: CG Police Promotion वरिष्ठ कार्यालय द्वारा बलरामपुर जिले के 10 प्रधान आरक्षक को सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति हेतु योग्यता सूची जारी की गई थी। इस सूची के आधार पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर रमनलाल एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडेय के द्वारा आज प्रधान आरक्षकों के कंधे पर स्टार लगाकर उन्हें सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया।

CG Police Promotion सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत अतुल दुबे, पंचन राम, कुमार वैभव सिंह, शीला लकड़ा, अमर विलास नीलम तिर्की, मंचन राम, रोशन लकड़ा, दीपक बड़ा, नरेश मिंज एवं अजीत लाल को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर के सभागार कक्ष में एसपी बलरामपुर वैभव बैंकर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडे के द्वारा उनके कंधे पर स्टार लगाकर सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा पदोन्नत हुए सभी सहायक उप निरीक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि अब आपके कंधे पर और बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, जिसे बखूबी निभाना है।

 ⁠

read more:  भिलाई में लोगों की सांसे चोरी कर औने-पौने दाम में बेचने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार

read more:  रूस में अगले सप्ताह होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे चीन के राष्ट्रपति शी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com