भिलाई में लोगों की सांसे चोरी कर औने-पौने दाम में बेचने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार

oxygen cylinders thieves gang जामुल पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर बेचने वाले ड्राइवरों के चोर गिरोह के 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 10 लाख 20 हजार कीमत के सिलेंडर जब्त किए हैं। इनमें 9 वे ड्राइवर हैं जो फैक्ट्री में काम करते थे और गैंग बनाकर चोरी कर सिलेंडर बेचते थे।

भिलाई में लोगों की सांसे चोरी कर औने-पौने दाम में बेचने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार

10 accused of a gang of thieves selling oxygen cylinders arrested

Modified Date: October 18, 2024 / 08:39 pm IST
Published Date: October 18, 2024 8:39 pm IST

भिलाई: oxygen cylinders thieves gang जिस पर फैक्ट्री के ऑक्सीजन सिलेंडर को लाने और ले जाने की जिम्मेदारी मिली थी। उन्ही लोगों ने मरीजों को जीवन दान देने वाले हजारों रुपए के ऑक्सीजन सिलेंडर को औने पौने दाम में बेच दिया। और इन्हे बेचकर ड्राइवरों ने 100 से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी कर लाखों रुपए कमा लिए। तीन महीने से चल रहे चोरी के इस अवैध धंधे पर आखिरकर जामुल पुलिस ने विराम लगा दिया।

जामुल पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर बेचने वाले ड्राइवरों के चोर गिरोह के 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 10 लाख 20 हजार कीमत के सिलेंडर जब्त किए हैं। इनमें 9 वे ड्राइवर हैं जो फैक्ट्री में काम करते थे और गैंग बनाकर चोरी कर सिलेंडर बेचते थे। इनमें एक आरोपी रायपुर का है जो इनसे सिलेंडर खरीदता था।

read more:  ओडिशा रसायन, पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में प्रमुख भागीदार के रूप में उभर रहाः मुख्यमंत्री

 ⁠

पुलिस ने बताया कि तीन महीने से चोरी का यह गोरखधंधा चल रहा था। इसी बीच फेक्ट्री मालिक को शक हुआ। तो तीन दिन पहले जामुल थाना आकर 17 सिलेंडर गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद टीम ने इस पूरे गिरोह को धर दबोचा।

एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 10 हजार की कीमत के 103 सिलेंडर को वे 200 रुपए में बेचते थे और 2 लाख 6 हजार रुपए कमाए। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे तीन महीने से चोरी की इस कारनामें को अंजाम दे रहे थे।

read more:  ब्रिक्स ‘पश्चिम विरोधी’ नहीं, केवल ‘गैर-पश्चिम’ समूह है: रूसी राष्ट्रपति पुतिन

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com