BJP Leader Family Missing | Image Source | IBC24
उज्जैन/इंद्रेश सूर्यवंशी: BJP Leader Family Missing: ढांचा भवन में रहने वाले भाजपा नेता और प्रॉपर्टी ब्रोकर दीपक शर्मा का पूरा परिवार बीते चार दिनों से लापता है। उनकी पत्नी सीमा (45), बेटी पलक (21) और बेटा रूद्र (14) 30 जून की सुबह घर से निकले थे और अब तक लौटे नहीं हैं। परिजनों ने बताया कि जाते समय उन्होंने पड़ोसियों से किसी रिश्तेदार की मौत का हवाला दिया था। इसके बाद से उनके मोबाइल फोन भी बंद हैं। परिजन और पुलिस दोनों ही इस मामले को लेकर चिंतित हैं।
Read More : Terror Of Dog: नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक, घर के बाहर खेल रही मासूम पर किया हमला, हालत गंभीर
BJP Leader Family Missing: दीपक शर्मा भाजपा के वार्ड क्रमांक 168 सांदीपनि बूथ के अध्यक्ष हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह 30 जून की सुबह 8:30 बजे किसी काम से घर से निकले थे। जब दोपहर में लौटे तो देखा कि घर पर ताला लगा हुआ है। चाबी पड़ोसी के पास रखी थी। जब पड़ोसियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि परिवार वाले किसी रिश्तेदार की मृत्यु की सूचना पर घर से निकले थे। दीपक ने बताया कि उन्होंने पहले सोचा कि कुछ समय में लौट आएंगे, लेकिन जब शाम तक कोई संपर्क नहीं हुआ तो उन्होंने पत्नी और बेटी के मोबाइल पर कॉल किया लेकिन दोनों के नंबर बंद आ रहे थे। इसके बाद उन्होंने तमाम रिश्तेदारों और परिचितों से संपर्क किया लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
BJP Leader Family Missing: 1 जुलाई को चिमनगंज थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। प्रॉपर्टी डील से जुड़े रुपए भी ले गए दीपक शर्मा ने बताया कि घर से करीब 3.75 लाख रुपए नकद भी गायब हैं। यह रकम प्रॉपर्टी डील से संबंधित थी, जिसे उन्हें किसी को भुगतान करना था। आशंका है कि यह रकम पत्नी और बच्चे अपने साथ ले गए हैं। उन्होंने बताया कि न तो कोई सुसाइड नोट छोड़ा गया है और न ही कोई जानकारी दी गई कि वे कहां जा रहे हैं। दीपक ने बताया कि उनकी बेटी पलक ने हाल ही में 12वीं कक्षा फर्स्ट डिवीजन से पास की थी और उसका कालिदास कॉलेज में दाखिला भी करा दिया गया था। वह पढ़ाई को लेकर काफी उत्साहित थी। अचानक इस तरह से पूरे परिवार का गायब हो जाना उन्हें बेहद परेशान कर रहा है।