Chhattisgarh Plastic Bottle Sharab: छत्तीसगढ़ में प्लास्टिक की बोतल में मिलेगी शराब, कैंसर के सवाल पर बोले मंत्री- अनुभव नहीं, पहले खुद पीकर देखूंगा फिर बताऊंगा

Chhattisgarh Plastic Bottle Sharab: छत्तीसगढ़ में प्लास्टिक की बोतल में मिलेगी शराब, कैंसर के सवाल पर बोले मंत्री- अनुभव नहीं, पहले खुद पीकर देखूंगा फिर बताऊंगा

Chhattisgarh Plastic Bottle Sharab: छत्तीसगढ़ में प्लास्टिक की बोतल में मिलेगी शराब, कैंसर के सवाल पर बोले मंत्री- अनुभव नहीं, पहले खुद पीकर देखूंगा फिर बताऊंगा

Chhattisgarh Plastic Bottle Sharab/Image Source: IBC24


Reported By: Akash Rao,
Modified Date: January 30, 2026 / 01:46 pm IST
Published Date: January 30, 2026 1:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में नई शराब नीति
  • प्लास्टिक की बोतल में शराब
  • मंत्री बोले- कैंसर का अनुभव नहीं, देखूंगा फिर बताऊंगा

दुर्ग: Chhattisgarh Plastic Bottle Sharab:  छत्तीसगढ़ सरकार ने नई शराब नीति के तहत कांच की बोतल के स्थान पर प्लास्टिक की बोतल में शराब बेचने का निर्णय लिया है। इस फैसले के बाद विभिन्न तरह की चर्चाएँ और सवाल सामने आए हैं। इस मामले पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि प्लास्टिक की बोतल में शराब पीने से कैंसर होता है या कांच की बोतल में इसका उन्हें अनुभव नहीं है। उन्होंने कहा कि वे इसका अनुभव लेंगे और फिर जानकारी साझा करेंगे।

धान खरीदी की अंतिम तिथि (Ramvichar Netam Statement)

सरकार ने इस साल की धान खरीदी की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की थी। चूंकि 31 जनवरी शनिवार है, इसलिए दुर्ग जिले में धान की खरीदी आज शाम तक ही की जाएगी और इसके बाद सॉफ्टवेयर लॉक कर दिया जाएगा। कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि जिन किसानों के धान अभी भी बचे हैं, उनके धान की खरीदी की व्यवस्था की गई है और उन्हें उचित मूल्य मिलेगा। हालांकि, धान खरीदी की मियाद बढ़ाने के सवाल पर मंत्री मौन रहे। कृषि मंत्री के बयान से यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि बचे हुए धान की खरीदी और मियाद बढ़ाने से किसानों को कितना लाभ मिलेगा।

कांग्रेस का धरना और चक्का जाम (cg dhan kharidi 2025 26 last date)

Chhattisgarh Plastic Bottle Sharab:  धान खरीदी में किसानों को हो रहे नुकसान को लेकर कांग्रेस ने दुर्ग में धरना प्रदर्शन और चक्का जाम किया। इस पर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि कांग्रेस का धरना प्रदर्शन बहुत अच्छा है उन्हें शुभकामनाएं हैं और जो भड़काने का काम करते हैं, उनके समय में क्या चल रहा था, उस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कुछ टिप्पणी की जिसे पूरी तरह शब्दों में नहीं दोहराया जा सकता, लेकिन उन्होंने अपने बयान को संभालते हुए जारी रखा।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।