Balrampur News: नहर के पानी को दबंगों ने रोका, आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने किया विरोध, जल संसाधन विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
Balrampur News: नहर के पानी को दबंगों ने रोका, आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने किया विरोध, जल संसाधन विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोपGoons stopped the canal water in Balrampur
बलरामपुर: Goons stopped the canal water in Balrampur बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत राजपुर के ग्राम पंचायत आरा में गागर परियोजना के तहत बहने वाले नहर के पानी को कुछ दबंगों ने सीमेंट से जाम करके एक जगह ही रोक दिया था। इस 4 गांव के ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा था। पानी नहीं मिलने से आक्रोशित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण आज हथौड़ी डांगी व अन्य चीजों से लैस होकर नहर के पास पहुंचे और जाम किए गए सीमेंट को तोड़कर गांव तक पानी पहुंचाया।
करोड़ों रुपए की लागत से गागर परियोजना बनाई गई है और इससे लगभग आधा दर्जन गांव के सैकड़ो लोगों को सिंचाई के लिए पानी मिलना था, लेकिन ग्राम पंचायत आरा में कुछ दबंगों ने नहर के पानी को एक ही जगह रोक दिया था जिससे नीचे पानी नहीं पहुंच पा रहा था इस समय ग्रामीणों को और किसानों को खेती के लिए पानी की बहुत ही ज्यादा जरूरत थी, लेकिन पानी नहीं मिलने से वह बेहद परेशान थे। कई बार उन्होंने पानी लाने का प्रयास भी किया लेकिन दबंगों के कारण वे सफल नहीं हुए।
Goons stopped the canal water in Balrampur आज जनपद सदस्य के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में ग्रामीण आक्रोशित होकर नहर के पास पहुंचे और खुद से ही जहां पर पानी को जाम किया गया था उसे तोड़ दिया। ग्रामीणों की भारी भीड़ रही और यहां पर माहौल काफी खराब हो गया था दोनों पक्षों में झड़प भी हुई लेकिन ग्रामीण पानी लेने के लिए पहुंचे हुए थे और उन्होंने अपने गांव तक पानी पहुंचाया सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची थी। पूरा मामला ग्रामीणों ने प्रशासन और जल संसाधन विभाग पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है फिलहाल ग्रामीणों द्वारा किए गए इस प्रयास से 4 गांव के लोगों को पानी मिल पा रहा है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें

Facebook



