‘भस्मासुर’ हैं पूर्व मुख्यमंत्री…जिनके ऊपर भी हाथ रखा वह भस्म हो गया! तेजी से वायरल हो रहा मंत्री रामविचार नेताम का बयान
Minister Ramvichar Netam on bhupesh baghel: कृषि मंत्री रामविचार नेताम का यह बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। रामविचार ने मीडिया के सामने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबसे पहले टीएस सिंह देव को भस्म किया।
Minister Ramvichar Netam Bhasmasura statement
बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर प्रवास पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर बड़ा बयान दिया है। कृषि मंत्री राम विचार नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भस्मासुर बताया है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने जिनके ऊपर भी हाथ रखा है वह भस्म हो गया है।
सबसे पहले टीएस सिंह देव को भस्म किया
कृषि मंत्री रामविचार नेताम का यह बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। रामविचार ने मीडिया के सामने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबसे पहले टीएस सिंह देव को भस्म किया। उनके कई और नेताओं का नंबर लगा है। कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव जो जेल में हैं वह भी भूपेश बघेल के क्रियाकलापों का ही असर है।
कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि भूपेश बघेल भस्मासुर इसलिए है क्योंकि जिस जिस नेता के सिर पर हाथ रखा वह सब भस्म हो गए। रामविचार नेताम ने कहा कि हमारे यहां एक अस्मानी सुल्तानी विधायक थे उनको भी उन्होंने भस्म किया, ऐसे ऐसे न जाने कितने लोगों को वे भस्म कर दिए। कुछ इधर उधर बचे हुए है वे भी बचने वाले नहीं हैं। उनको भी जाल में फंसा दिए हैं।

Facebook



