Notice to Panchayat Sachiv: PM जनमन और आवास योजना में लापरवाही! 65 पंचायत सचिवों को नोटिस जारी, 23 मई तक देना होगा जवाब

PM जनमन और आवास योजना में लापरवाही...Notice to Panchayat Sachiv: : Negligence in PM Janman and Awas Yojana! Notice issued to 65 Panchayat

Edited By :   |  

Reported By: Arun Soni

Modified Date: May 18, 2025 / 11:41 AM IST
,
Published Date: May 18, 2025 11:41 am IST

बलरामपुर: Notice to Panchayat Sachiv: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन में लापरवाही सामने आने पर जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। जिले के 65 पंचायत सचिवों को नोटिस जारी करते हुए उनसे जवाब-तलब किया गया है।

Read More : Gorakhpur Railway Guard Incident: रेलवे गार्ड की फटी पैंट, अफसर बोला– ऐसे ही करो ड्यूटी ! फिर जो हुआ वो जानकर चौंक जाएंगे

Notice to Panchayat Sachiv: जिले में इन दोनों महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत आवास निर्माण की प्रगति बेहद धीमी पाई गई है। जिला प्रशासन की टीम लगातार विभिन्न विकासखंडों में कार्यों की मॉनीटरिंग कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पा रहे हैं। जांच में सामने आया कि कई पंचायत सचिवों द्वारा निर्माण कार्यों में घोर लापरवाही और उदासीनता बरती जा रही है। जिला पंचायत सीईओ ने सभी संबंधित पंचायत सचिवों को निर्देशित किया है कि वे 23 मई तक कार्यालय में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।

Read More : India Bangladesh Trade: भारत ने बांग्लादेश को दिया झटका, इन वस्तुओं के आयात के लिए लगाया प्रतिबंध, जानिए अब क्या होगा व्यापार नियम

Notice to Panchayat Sachiv: चेतावनी दी गई है कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तो संबंधित सचिवों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिला पंचायत द्वारा भेजे गए इन नोटिसों के बाद ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर हड़कंप मच गया है। सचिवों को अंदेशा है कि यदि जवाब में चूक हुई या लापरवाही साबित हुई, तो निलंबन या सेवा समाप्ति जैसे कड़े कदम उठाए जा सकते हैं।

"प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना बलरामपुर नोटिस" किस कारण जारी किया गया है?

यह नोटिस योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही और आवास निर्माण की धीमी प्रगति के कारण 65 पंचायत सचिवों को भेजा गया है।

"प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना बलरामपुर नोटिस" में क्या चेतावनी दी गई है?

यदि सचिवों द्वारा 23 मई तक संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

"प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना बलरामपुर नोटिस" किन योजनाओं से जुड़ा है?

यह नोटिस प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत कार्यों की लापरवाही को लेकर जारी किया गया है।

क्या "प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना बलरामपुर नोटिस" के बाद सचिवों पर कार्रवाई होगी?

हाँ, यदि पूछे गए स्पष्टीकरण में लापरवाही सिद्ध हुई तो निलंबन या सेवा समाप्ति जैसे कड़े कदम उठाए जा सकते हैं।

"प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना बलरामपुर नोटिस" को किसने जारी किया?

यह नोटिस बलरामपुर जिले की जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर द्वारा जारी किया गया है।