Gorakhpur Railway Guard Incident: रेलवे गार्ड की फटी पैंट, अफसर बोला– ऐसे ही करो ड्यूटी ! फिर जो हुआ वो जानकर चौंक जाएंगे

रेलवे गार्ड की फटी पैंट, अफसर बोला– ऐसे ही करो ड्यूटी...Gorakhpur Railway Guard Incident: Railway guard's pants torn, officer said- do your

  •  
  • Publish Date - May 18, 2025 / 08:54 AM IST,
    Updated On - May 18, 2025 / 08:54 AM IST

Gorakhpur Railway Guard Incident | Image Source | IBC24

गोरखपुर: Gorakhpur Railway Guard Incident:  रेलवे में मानव संसाधन प्रबंधन और कर्मचारियों की सुविधाओं को लेकर एक विचित्र और चर्चा का विषय बन चुकी घटना सामने आई है। गोरखपुर में एक रेल गार्ड की ड्यूटी के दौरान पैंट फटने के बावजूद छुट्टी न मिलने और उसे मजबूरी में हाफ पैंट पहनकर लॉबी में साइन ऑन करने की घटना ने रेलवे कर्मचारियों में नाराजगी और असंतोष पैदा कर दिया है।

Read More : Finland Helicopter Crash: रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा! हवा में टकराए दो हेलिकॉप्टर, क्रैश के बाद सभी लोगों की दर्दनाक मौत

Gorakhpur Railway Guard Incident:  यह मामला गुरुवार रात का है जब एक रेल गार्ड छपरा से मालगाड़ी के साथ ड्यूटी कर गोरखपुर लौटे। शुक्रवार सुबह जब वह दोबारा ड्यूटी पर जाने वाले थे तभी उनकी पैंट फट गई। इसके बाद गार्ड ने ड्यूटी में असमर्थता जताते हुए क्रू कंट्रोल को एक मेमो दिया और छुट्टी की मांग की। हालांकि उनकी इस अपील को दरकिनार करते हुए क्रू कंट्रोल की ओर से उसी मेमो पर यह निर्देश लिख दिया गया कि सहायक परिचालक प्रबंधक के निर्देशानुसार आपको फटी पैंट में ही ड्यूटी करनी होगी।यह आदेश पढ़कर गार्ड हैरान रह गए लेकिन मजबूरी में उन्होंने हाफ पैंट पहन कर लॉबी में साइन ऑन किया।

Read More : Bhopal Restaurant GST: राजधानी में रेस्टोरेंट के खिलाफ बड़ा फैसला! पानी की बोतल पर एक रुपए जीएसटी, 8000 रुपए चुकाने का आदेश

Gorakhpur Railway Guard Incident:  साइन ऑन के बाद गार्ड को जिस मालगाड़ी के साथ रवाना होना था वह लगभग एक घंटे लेट थी। इस दौरान उन्होंने बाजार जाकर एक दुकान से नई पैंट खरीदी और फिर उसे पहनकर गाड़ी में सवार हुए। इस पूरे मामले को लेकर गार्ड्स के बीच भारी रोष है। उनका कहना है कि रेलवे में यूनिफॉर्म और सुरक्षा दोनों महत्वपूर्ण माने जाते हैं। एक तरफ तो फटी या ढीली पैंट को सुरक्षा में कमी माना जाता है वहीं दूसरी ओर जब पैंट फट गई तो गार्ड को ड्यूटी पर भेजना न केवल असंवेदनशीलता है बल्कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी भी है।

Read More : India Bangladesh Trade: भारत ने बांग्लादेश को दिया झटका, इन वस्तुओं के आयात के लिए लगाया प्रतिबंध, जानिए अब क्या होगा व्यापार नियम 

Gorakhpur Railway Guard Incident:  गार्ड्स ने उदाहरण देते हुए कहा कि फरवरी 2023 में एक आदेश के तहत सहायक परिचालक प्रबंधक ने गार्ड की ढीली पैंट को ‘रेल सुरक्षा के लिहाज से अनुचित’ बताया था जिसके बाद कई कर्मचारियों ने अपनी पैंट टेलर से टाइट करवाई थी। ऐसे में अब फटी पैंट में ड्यूटी करने का आदेश दिया जाना नीति और व्यवहार, दोनों के लिहाज से गलत है।

"गोरखपुर रेलवे गार्ड पैंट फटना मामला" क्या है?

यह एक घटना है जिसमें गोरखपुर में एक रेल गार्ड की ड्यूटी से पहले पैंट फट गई, लेकिन उसे छुट्टी नहीं दी गई और फटी या हाफ पैंट में ड्यूटी करने के लिए मजबूर किया गया।

"गोरखपुर रेलवे गार्ड पैंट फटना मामला" में रेलवे ने क्या जवाब दिया?

रेलवे क्रू कंट्रोल द्वारा मेमो पर यह निर्देश दिया गया कि गार्ड को फटी पैंट में ही ड्यूटी करनी होगी, जिससे कर्मचारियों में रोष फैल गया।

क्या "गोरखपुर रेलवे गार्ड पैंट फटना मामला" से रेलवे के सुरक्षा मानकों का उल्लंघन हुआ है?

गार्ड्स का मानना है कि फटी पैंट में ड्यूटी कराना सुरक्षा मानकों के विपरीत है क्योंकि यूनिफॉर्म की स्थिति को सुरक्षा का हिस्सा माना जाता है।

"गोरखपुर रेलवे गार्ड पैंट फटना मामला" में संबंधित अधिकारी कौन थे?

इस मामले में सहायक परिचालक प्रबंधक (Assistant Operations Manager) का नाम सामने आया है, जिनके निर्देश पर गार्ड को ड्यूटी करने का आदेश दिया गया।

"गोरखपुर रेलवे गार्ड पैंट फटना मामला" से कर्मचारियों में क्या प्रतिक्रिया है?

इस घटना से रेलवे गार्ड्स के बीच असंतोष और नाराजगी फैली है, और वे इसे अमानवीय व्यवहार व नीतियों की अनदेखी मान रहे हैं।