Balrampur News: चोरी की वारदातों पर पुलिस का जबरदस्त पलटवार!… करोड़ों की ज्वेलरी चुराने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह धराशायी

बलरामपुर पुलिस ने सरगुजा जिले के आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लाखों रुपए की ज्वेलरी और चोरी में प्रयुक्त वाहन जब्त किए। ये गिरोह वादी गिरोह के नाम से जाना जाता था और ज्वेलरी दुकानों में चोरी की कई वारदातों में सक्रिय था। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।

  • Reported By: Arun Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - November 9, 2025 / 03:09 PM IST,
    Updated On - November 9, 2025 / 03:14 PM IST

Balrampur News / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बलरामपुर पुलिस ने बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश किया।
  • गिरोह सरगुजा संभाग के अलग-अलग इलाकों में सक्रिय था।
  • आरोपियों के पास से करोड़ों रुपए की ज्वेलरी और वाहन बरामद।

Balrampur News: बलरामपुर: बलरामपुर में हाल ही में एक बड़ा चोर गिरोह पकड़ा गया है, जिसने पिछले महीनों में ज्वेलरी दुकानों में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस की सतर्क जांच और तकनीकी मदद से आठ आरोपियों का पर्दाफाश हुआ है, जो सरगुजा जिले के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से करोड़ों रुपए की ज्वेलरी और चोरी में कई वाहन भी बरामद किए गए हैं, जिससे ये मामला अब पूरी तरह उजागर हो गया है।

पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश किया

एडिशनल एसपी ने बातचीत के दौरान मीडिया को बताया कि 30 अक्टूबर 2025 को जिला मुख्यालय के दहेज़वार चौक के पास स्थित धनंजय ज्वेलर्स में रात के समय लाखों रुपए की चोरी की वारदात हुई थी। चोरी की खबर मिलते ही पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपराध दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच में सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद ली गई थी। शुरुआती पूछताछ और तकनीकी सबूतों के आधार पर पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।

सामान और वाहनों की बरामदगी

पुलिस ने आरोपियों के पास से 3.5 लाख रुपए नगद और लाखों रुपए की सोने-चांदी की ज्वेलरी बरामद की है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से एक स्कूटी और तीन मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त किए हैं। एडिशनल एसपी ने ये भी बताया कि ये सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं जो कि बहुत समाय से इस तरह की चोरी करते आ रहे हैं। ये सरगुजा संभाग के अलग-अलग इलाकों में सक्रिय रहे हैं और ज्वेलरी दुकानों में अक्सर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। इनके खिलाफ कई पुराने अपराध रिकॉर्ड भी दर्ज हैं।

गिरोह का परिचय

Balrampur News: पुलिस ने बताया कि ये गिरोह वादी गिरोह के नाम से जाना जाता है। इनके मुख्य अपराध डकैती और चोरी हैं। आरोपियों ने कभी भी हत्या या हिंसक अपराध से पीछे नहीं हटने का मन बनाया था। इनका ठिकाना सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के महेशपुर के पास नकना गांव में है। मिली जानकारी के अनुसार गिरोह के सदस्य हमेशा सावधानीपूर्वक योजना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। उनकी वारदातें रात के समय होती थीं और अक्सर ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाया जाता था।

पुलिस की कार्यवाही और सफलता

बलरामपुर पुलिस की इस कार्रवाई को अन्तर्राज्यीय अपराध नियंत्रण में बड़ी सफलता माना जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों की सक्रियता और उनके गिरोह के नेटवर्क को देखते हुए पुलिस ने सख्त सुरक्षा और निगरानी बढ़ा दी है। एडिशनल एसपी ने मीडिया को बताया कि पुलिस अब पूरे सरगुजा संभाग में इस गिरोह की पूरी गतिविधियों की छानबीन कर रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और मुकदमेबाजी जल्द ही शुरू की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें :- 

चोर गिरोह के कितने सदस्य पकड़े गए?

आठ आरोपियों को बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया।

आरोपियों के पास से क्या बरामद हुआ?

3.5 लाख रुपए नगद, लाखों की ज्वेलरी, एक स्कूटी और तीन मोटरसाइकिल।

गिरोह का मुख्य क्षेत्र और गतिविधियां क्या थीं?

ये गिरोह सरगुजा जिले का वादी गिरोह है, जो ज्वेलरी दुकानों में चोरी और डकैती करता था।