Ramanujganj News: तहसील दफ्तर में कानूनगो साहब का हाईवोल्टेज ड्रामा! नशे में खोया खुद पर कंट्रोल, वीडियो वायरल

Ramanujganj News: सहकर्मियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन नशे की हालत में उन्होंने किसी की बात नहीं मानी। हालात बिगड़ते देख कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर अंततः उन्हें घर पहुँचाया

Ramanujganj News: तहसील दफ्तर में कानूनगो साहब का हाईवोल्टेज ड्रामा! नशे में खोया खुद पर कंट्रोल, वीडियो वायरल

Ramanujganj News, image source: ibc24

Modified Date: September 12, 2025 / 08:16 pm IST
Published Date: September 12, 2025 7:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रवीण लकड़ा कानूनगो के पद पर पदस्थ
  • तनावपूर्ण हो गया कार्यालय का माहौल
  • नशे की हालत में घंटों तक हंगामा

रामानुजगंज: Ramanujganj News, रामानुजगंज तहसील कार्यालय से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पदस्थ कानूनगो प्रवीण लकड़ा शराब के नशे में धुत होकर दफ्तर पहुंच गया। कार्यालय पहुंचते ही प्रवीण लकड़ा ने नशे की हालत में घंटों तक हंगामा किया और सहकर्मियों व अधिकारियों के सामने हाईवोल्टेज ड्रामा किया। इस दौरान कार्यालय का माहौल तनावपूर्ण हो गया और कर्मचारी असमंजस में पड़ गए।

प्रवीण लकड़ा कानूनगो के पद पर पदस्थ

बताया जा रहा है कि कानूनगो की हरकतों से कार्यालय का कामकाज भी प्रभावित हुआ। सहकर्मियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन नशे की हालत में उन्होंने किसी की बात नहीं मानी। हालात बिगड़ते देख कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर अंततः उन्हें घर पहुँचाया। प्रवीण लकड़ा रामानुजगंज तहसील कार्यालय में कानूनगो के पद पर पदस्थ है।

इस मामले में लोगों ने कई प्रकार से सवाल उठाए हैं। एक जिम्मेदार पद पर बैठकर इस प्रकार की हरकत करना कहां तक सही है? अब देखना होगा कि तहसील कार्यालय जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी की ऐसी लापरवाही को लेकर प्रशासन क्या कदम उठाएगा?

 ⁠

शराबी शिक्षक ने अस्पताल में मचाया उत्पात

इसके पहले भी बलरामपुर जिले से ही एक शराबी शिक्षक के नशे धुत होकर हाई वोल्टेज ड्रामा करने का मामला सामने आया था। दरअसल, यह शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर 15 अगस्त के दिन स्कूल पहुंच था। इस दौरान उसने स्कूल में जमकर उत्पाद मचाया था। हालत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां शराबी शिक्षक ने जमकर उत्पात मचाने के साथ ही अस्पताल स्टाफ और डॉक्टरों के साथ भी बदसलूकी की।

इस शिक्षक की हरकत से नाराज होकर उसे अस्पताल में बंधक बनाकर हाथ पैर बांध दिया गया। शराबी शिक्षक का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। जिससे शिक्षा विभाग पर भी सवाल खड़े हो रहे थे।

read more; Gwalior Crime News: ‘मेरी पत्नी के कई लड़कों से थे संबंध’, बीबी को गोली मारने के बाद पति ने स्वीकार किया जुर्म, सोशल मीडिया पर लाइव आकर कही ये बात

read more: Balrampur News: आंगनबाड़ी केंद्र में बड़ा हादसा! घायल हुआ चार साल का बच्चा, कार्यकर्ता और सहायिकाओं पर लगाए ये आरोप 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com