Balrampur News: आंगनबाड़ी केंद्र में बड़ा हादसा! घायल हुआ चार साल का बच्चा, कार्यकर्ता और सहायिकाओं पर लगाए ये आरोप

Balrampur News: आंगनबाड़ी केंद्र में बड़ा हादसा! घायल हुआ चार साल का बच्चा, कार्यकर्ता और सहायिकाओं पर लगाए ये आरोप

  • Reported By: Arun Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - September 12, 2025 / 07:28 PM IST,
    Updated On - September 12, 2025 / 07:28 PM IST

Balrampur News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बलरामपुर जिले के आंगनबाड़ी केंद्र में 4 साल का बच्चा घायल
  • हादसे के वक्त केंद्र में कार्यकर्ता और सहायिका मौजूद नहीं थे
  • महिला बाल विकास विभाग ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया

बलरामपुर: Balrampur News जिले के आंगनबाड़ी केंद्र में आज एक बार फिर से एक हादसा हो गया है। आंगनबाड़ी में पढ़ने गया एक चार साल का मासूम बच्चा चोटिल हो गया है और उसके सिर पर गहरी चोट लगी है। चोट कैसे लगी इसका पता अब तक नहीं चल सका है वही राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका उपचार किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

Read More: VMS TMT IPO: IPO लवर्स हो जाएं तैयार, 17 सितंबर को खुल रहा धमाकेदार ऑफर, GMP दे रहा जबरदस्त सिग्नल 

Balrampur News मामला विकासखंड राजपुर के ग्राम पंचायत ठरकी के आंगनबाड़ी केंद्र का है। 4 साल का मासूम आदित्य रोजाना की तरह आंगनबाड़ी केंद्र गया हुआ था, लेकिन यहां कार्यकर्ता और सहायिका की लापरवाही के कारण बच्चे को सिर में चोट लग गई है। बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता और सहायिका दोनों आंगनबाड़ी केंद्र में मौजूद नहीं थे और किसी अन्य व्यक्ति ने बच्चे की हालत देखकर गांव के सरपंच व अन्य लोगों को इसकी सूचना दी।

Read More: Korba News: अस्पताल में नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, डॉक्टरों को हुआ इस बात का शक, अब पुलिस ने जांच की शुरू

वही उसी के द्वारा महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी को भी जानकारी दी गई है। गांव के सरपंच एवं स्थानीय लोगों ने बच्चे को लेकर तत्काल राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां उसका उपचार किया जा रहा है। बच्चे के पिता का कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्र में पदस्थ कार्यकर्ताओं सहायिका की लापरवाही के कारण उसके बच्चे की हालत हुई है और वह कार्रवाई की मांग कर रहा है।

वही गांव के सरपंच ने भी कहा कि आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता लगातार अनुपस्थित रहती है।बच्चे को सही समय पर इलाज मिल पाने के कारण उसकी हालत तो फिलहाल सामान्य बताई जा रही है। वही महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी लेकिन उन्हें भी नहीं पता है कि आखिर बच्चे को चोट कैसे लगी।

हादसा कहां हुआ?

बलरामपुर जिले के विकासखंड राजपुर, ग्राम पंचायत ठरकी के आंगनबाड़ी केंद्र में।

घायल बच्चे का नाम क्या है?

बच्चे का नाम आदित्य है, जिसकी उम्र 4 साल है।

हादसा कैसे हुआ?

अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि चोट कैसे लगी, लेकिन घटना के समय कार्यकर्ता और सहायिका मौजूद नहीं थीं।