Sharab party in Dhan Kharidi Kendra Balrampur : धान खरीदी केंद्र को बनाया मयखाना, रोजाना चिकन और शराब पार्टी, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

Sharab party in Dhan Kharidi Kendra Balrampur : धान खरीदी केंद्र को बनाया मयखाना, रोजाना चिकन और शराब पार्टी, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

Sharab party in Dhan Kharidi Kendra Balrampur : Image Source- IBC24


Reported By: Arun Soni,
Modified Date: January 22, 2025 / 02:10 pm IST
Published Date: January 22, 2025 1:50 pm IST

बलरामपुर: Sharab party in Dhan Kharidi Kendra Balrampur जिले के सोशल मीडिया ग्रुप में इन दोनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायल वीडियो में जमकर जाम छलक रहा है। चीकन पार्टी भी हो रही है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। यह नजारा धान खरीदी केंद्र का बताया जा रहा है। जिसमें समिति प्रबंधक एवं अन्य कर्मचारी कार्यालय के अंदर जाम छलकते और चिकन खाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है की यह वीडियो रात की है। जिसमे समिति प्रबंधक व अन्य लोग एक साथ बैठकर बेखौफ शराब पी रहे हैं और चिकन पार्टी कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कम्प मच गया है। और जिले में इस वीडियो की जमकर चर्चा हो रही है।

Read More: Farmer fraud in Shajapur: किसानों के साथ हो गई बड़ी धोखाधड़ी, अकाउंट देखकर उड़ गए होश, बड़ी संख्या में पहुंच गए दफ्तर..

क्या है पूरा मामला

Sharab party in Dhan Kharidi Kendra Balrampur यह पूरा मामला सेवारी धान खरीदी केंद्र का है। जहां कार्यालय भी संचालित होता है और धान की खरीदी भी यहीं होती है। बताया जा रहा है कि शाम के समय प्रतिदिन यहां इसी तरह का नजारा होता है।कार्यालय के अंदर ही समिति प्रबंधक और अन्य कर्मचारी शराबखोरी करते हैं और चिकन पार्टी करते हैं।वीडियो वायरल होने के बाद हड़कम्प मच गया है। गौरतलब है कि सरकारी कार्यालय एक मंदिर की तरह होता है और शाम के समय कार्यालय के अंदर इस तरह का दृश्य कई तरह के सवाल खड़े करता है। समिति प्रबंधक और अन्य लोग कार्यालय को मयखाना बनाकर रख दिये हैं और जिम्मेदारों को इसका तनिक भी ख्याल नही है। अब देखने वाली बात होगी की इस वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों पर क्या कुछ कार्यवाही करते है।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।