Siddhnath Paikra BJP Expelled: भाजपा के दिग्गज आदिवासी नेता सिद्धनाथ पैकरा पार्टी से निष्कासित.. पंचायत चुनाव में बगावत करना पड़ा महंगा, देखें आदेश..
भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और अनुशासनहीनता के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।
Siddhnath Paikra BJP Expelled || Image- IBC24 News
- भाजपा ने बगावत करने पर सिद्धनाथ पैकरा को छह साल निष्कासित।
- बलरामपुर जिला पंचायत चुनाव में पार्टी लाइन से हटकर दावेदारी।
- अनुशासनहीनता पर भाजपा ने कड़ा रुख अपनाया, सख्त कार्रवाई जारी।
Siddhnath Paikra BJP Expelled : बलरामपुर: निकाय और पंचायत चुनाव को महीने बीत चुके हैं, लेकिन भाजपा के भीतर बगावत करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ भाजपा ने सरगुजा क्षेत्र के दिग्गज आदिवासी नेता और पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
छह साल के लिए पार्टी से बाहर
Siddhnath Paikra BJP Expelled : भाजपा नेतृत्व ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते सिद्धनाथ पैकरा को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इस संबंध में प्रदेश भाजपा द्वारा आधिकारिक आदेश भी जारी किया गया है। पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा ने बलरामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पार्टी लाइन से हटकर दावेदारी पेश की थी। हालांकि, इस चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी को ही जीत मिली, जबकि पैकरा को हार का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि, सिद्धनाथ पैकरा पूर्व संसदीय सचिव और दो बार से विधायक रह चुके है
Siddhnath Paikra BJP Expelled : भाजपा ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और अनुशासनहीनता के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।
▶️ #SiddhnathPaikra बीजेपी से 6 साल के लिए निष्काषित… #CGNews | #Chhattisgarh | @BalrampurDist | @BJP4CGState pic.twitter.com/3luf0QXyq0
— IBC24 News (@IBC24News) March 24, 2025


Facebook



