Balrampur News: 11 दिनों से हड़ताल पर चल रहे पंचायत सचिव, 1 सूत्री मांगों के साथ इन सचिवों पर कर रहे कार्रवाई की मांग

11 दिनों से हड़ताल पर चल रहे पंचायत सचिव, 1 सूत्री मांगों के साथ इन सचिवों पर कर रहे कार्रवाई की मांग State Panchayat Secretary's strike continues on the 11th day today

Balrampur News: 11 दिनों से हड़ताल पर चल रहे पंचायत सचिव, 1 सूत्री मांगों के साथ इन सचिवों पर कर रहे कार्रवाई की मांग

The State Panchayat Secretary, who is on strike, is talking about action against the working secretaries.

Modified Date: March 27, 2023 / 05:20 pm IST
Published Date: March 27, 2023 5:15 pm IST

State Panchayat Secretary’s strike continues on the 11th day today: बलरामपुर। जिले में प्रदेश पंचायत सचिव का हड़ताल आज 11वें दिन भी जारी है। पंचायत सचिव के हड़ताल पर चले जाने से कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। सरकार के गौठान के काम भी नहीं हो रहे हैं, वहीं महत्वपूर्ण रीपा प्रोजेक्ट भी अधर में लटक गया है। जिले में कुछ पंचायत सचिव जरूर आंदोलन से हटके सरकारी कामकाज में लगे हुए हैं। संगठन उस पर कार्रवाई की बात कह रही है।

Read more: बेरोजगारी भत्ता को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन से खाते में आएंगे पैसे, तैयारियों में जुटा प्रशासन 

अपने शासकीयकरण की 1 सूत्री मांगों को लेकर पंचायत सचिव पिछले 11 दिनों से हड़ताल पर चले गए हैं। इनके हड़ताल पर चले जाने से पंचायतों में होने वाले लगभग सारे काम बंद हो गए हैं। इस दौरान सरकार के सबसे महत्वपूर्ण रिपा प्रोजेक्ट भी अधर में लटक गया है।

Read more: अहिल्या घाट पर महेश्वर की बुनकर महिलाओं ने बिखेरा जलवा, ऐसे कपड़े पहनकर खींचा लोगों का ध्यान 

State Panchayat Secretary’s strike continues on the 11th day today: पंचायत सचिव का कहना है, कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है वह आंदोलन से वापस नहीं जाएंगे, वहीं कुछ पंचायत सचिव प्रशासन के दबाव में जरूर काम करते हुए नजर आ रहे हैं। इस मामले में आंदोलन में लगे पंचायत सचिव ऐसे सचिवों पर कार्रवाई की बात भी कह रहे हैं। IBC24 से अरुण सोनी की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में