Berojgari Bhatta Latest Update: बेरोजगारी भत्ता को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन से खाते में आएंगे पैसे, तैयारियों में जुटा प्रशासन

बेरोजगारी भत्ता को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन से खाते में आएंगे पैसे, तैयारियों में जुटा प्रशासन Big update regarding unemployment allowance

  •  
  • Publish Date - March 27, 2023 / 04:48 PM IST,
    Updated On - March 27, 2023 / 04:52 PM IST

Unemployed will get 2500 rupees every month

अंबिकापुर। प्रदेश सरकार के द्वारा बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता 1 अप्रैल से दिया जाएगा। इसे लेकर जहां शासन प्रशासन अपनी तैयारी में जुटा हुआ है तो वहीं युवा बेरोजगार भी अपने पंजीयन को रिनुअल कराने के लिए रोजगार कार्यालय में जमा हो रहे हैं। रोजगार कार्यालय में जहां युवा बेरोजगारों की भारी भीड़ नजर आ रही है, तो वहीं प्रशासन ने ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को योजना का लाभ मिल सके इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली है।

Read more: विद्युत वितरण कंपनी में करोड़ों के EPF घोटाले का बड़ा खुलासा, जांच के बाद कार्रवाई की दलील दे रहा विभाग 

दरअसल प्रदेश सरकार के द्वारा 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता युवाओं को देने की घोषणा की है, जिसके तहत रोजगार कार्यालय में पंजीयन अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए 2 साल का पंजीयन अनिवार्य रखा गया है। यही कारण है कि वे लोग पंजीयन कार्यालय में थे, मगर रिनुअल नहीं हो सके थे, वे लोग रोजगार कार्यालय में पहुंचकर अपने रोजगार पंजीयन पूर्ण करा रहे हैं। युवाओं का कहना है कि सरकार के द्वारा घोषणा की गई है। इससे बेरोजगारों को काफी राहत मिलेगी। इसके साथ ही युवाओं की मांग है कि आरक्षण के मुद्दे पर सरकार जल्द किसी नतीजे पर निर्णय पर पहुंचकर भर्ती की प्रक्रिया को पूरी करें, ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके।

Read more: कुत्ते ने पिकनिक का मजा किया किरकिरा.. पलक झपकते ही चली गई पिता-पुत्र की जान, रोंगटे खड़े कर देगी वजह   

जिला प्रशासन का कहना है कि बेरोजगारी भत्ता देने के लिए तमाम प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है। इसके लिए भी आयोजित की जा रही हैं, जिले के लोगों को इसका लाभ मिल सके, इसके लिए कवायद की जा रही है। अधिकारियों को शत प्रतिशत लोगों को लाभ मिल सके इससे लेकर सख्त निर्देश भी दिए जा रहे हैं। इधर युवाओं में भत्ते को लेकर जहां एक तरफ उत्साह नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ युवाओं का ऐसा वर्ग की है जो पत्ते की नहीं रोजगार की मांग कर रहा है। IBC24 से अभिषेक सोनी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें