Balrampur News: लाइट बनाने पोल पर चढ़ा था ग्रामीण, अचानक करंट आने से हुई मौत, मचा हड़कंप
लाइट बनाने पोल पर चढ़ा था ग्रामीण, अचानक करंट आने से हुई मौत, मचा हड़कंप Villager died due to electrocution
Villager climbs on electric pole to make light, dies due to electrocution
बलरामपुर। जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमरपुर में एक ग्रामीण की करंट लगने से मौत हो गई है। मृतक लाइट बनाने के ये बिजली के पोल पर चढ़ा हुआ था, तभी करंट लगने से वह बिजली से चिपक गया और काफी देर तक उसकी लाश पोल पर लटकती रही।
READ MORE: दिनों-दिन कबाड़ में बदल रही थाने की सूरत, सुरक्षा के लिए उठाया जा रहा ये कदम
मृतक का नाम धनेश पैकरा है और वह पोल से बिजली का कनेक्शन बदलने के लिए खुद ही खम्भे पर चढ़ गया था,हाई वोल्टेज करंट के प्रवाहित होने के कारण धनेश पोल पर ही लटक गया और करेंट लगने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण की लाश को रस्सी के सहारे पोल से नीचे उतारा और सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। IBC24 से अरुण सोनी की रिपोर्ट

Facebook



