Balrmapur News: ट्रैक्टर के पलटने से युवक की दर्दनाक मौत, हादसे के बाद मौके से चालक फरार, सामने आई ये वजह
Balrmapur News: ट्रैक्टर के पलटने से युवक की दर्दनाक मौत, हादसे के बाद मौके से चालक फरार, सामने आई ये वजह
Balrmapur News
बलरामपुर। Balrmapur News: बलरामपुर जिले के सनावल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पीपरपान में ट्रैक्टर के पलट जाने से एक युवक की दबकर दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं इस हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है। बताया गया कि मृतक और ट्रैक्टर चालक दोनों दोस्त थे और ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में धुत होकर वहां चल रहा था तभी यह हादसा हो गया और एक्सीडेंट के बाद अपने दोस्त को छोड़कर भाग गया।
Balrmapur News: मृतक युवक का नाम सतीश कुमार है और वह ग्राम पंचायत कुंड पान का रहने वाला था वह अपने दोस्त से मिलने के लिए आया हुआ था तभी ट्रैक्टर में बैठकर वह लोग गांव की तरफ जा रहे थे इसी दौरान यह हादसा हो गया। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने डेड बॉडी को ट्रैक्टर के नीचे से निकालने का काम शुरू कर दिया है। वहीं फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश भी शुरू कर दी है।

Facebook



