युवक का पत्नी से बात करना नहीं आया रास, नाराज पति ने रच डाली खौफनाक साजिश, अंधे हत्याकांड का खुलासा

Murder by throat cut:

युवक का पत्नी से बात करना नहीं आया रास, नाराज पति ने रच डाली खौफनाक साजिश, अंधे हत्याकांड का खुलासा

Murder by slitting the throat with a sharp weapon

Modified Date: March 7, 2024 / 06:00 pm IST
Published Date: March 7, 2024 5:55 pm IST

Murder by slitting the throat with a sharp weapon: बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर थाना अंतर्गत बेलवाडामर जंगल के समीप 25 वर्षीय युवक की गला रेतकर हत्या करने के मामले में जिले की पुलिस ने मामले को सुलझा लिया है। हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। बलरामपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों के द्वारा युवक की गला रेतकर हत्या की गई है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य आरोपी अशरफ अंसारी की पत्नी से मृतक युवक लंबे समय से बात करता आ रहा था। जिस बात की जानकारी आरोपी को थी। जिससे आरोपी नाराज था और उसे रास्ते से हटाने की योजना तैयार की थी। जहां उसने दो साथियों को फिरौती की रकम देने का आश्वासन देकर हत्या कारित करने की रणनीति तय की गई थी।

read more:  Bhopal News: MSP पर गेहूं खरीदी के लिए बढ़ाई गई पंजीयन की तारीख। 10 मार्च तक करा सकेंगे पंजीयन

 ⁠

धारदार हथियार से गला रेतकर की हत्या

जहां शादी समारोह रेवतीपुर में पहुंचे मृतक के साथ सभी आरोपी सुबह से लेकर शाम तक शामिल रहे और देर शाम जब मृतक अपने घर जाने के लिए निकला था। तभी आरोपी भी उसके साथ घर जाने के लिए रवाना हुए। रामचंद्रपुर थाना अंतर्गत बेलवा डामर जंगल के समीप पहुंचने के पश्चात आरोपियों ने पहले मृतक को रोककर उसके साथ मारपीट की और घायल अवस्था में उसे गड्ढे में ले जाकर गले में धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई।

read more: Sagar Accident: ट्रक और बस की जोरदार टक्कर में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 42 यात्री घायल

वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस पूरी घटना में पुलिस के द्वारा गंभीरता से छानबीन करने के पश्चात आरोपियों की घर की तलाशी ली गई। जहां आरोपी के घर में खून से सने कपड़ा पाया गया। जिसके बाद आरोपियों की खोज भी शुरू की गई। जहां पुलिस ने 12 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। वहीं आरोपियों के खिलाफ विधिवत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com