Sagar Accident: ट्रक और बस की जोरदार टक्कर में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 42 यात्री घायल
3 killed in Sagar accident: मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक रोड एक्सीडेंट में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
Road Accident in Andhra Pradesh
3 killed in Sagar accident: सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक रोड एक्सीडेंट में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खुरई थाना क्षेत्र में एक बस और ट्रक की आमने सामने से हुई। भीषण टक्कर में दोनों वाहनों के ड्राइवरों की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं बस में सवार एक महिला की भी जान चली गयी। घटना में बस में सवार दो दर्जन से अधिक लोगो को गंभीर चोट आई है जिन्हें खुरई के सिविल अस्ताल पहुंचाया गया, जहां सभी घायलों का इलाज जारी है।
खुरई-खिमलासा रोड पर घंगार गांव के पास हुई बस और ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। बस के ड्राइवर और एक महिला यात्री सहित ट्रक के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना में बस में सवार लगभग दो दर्जन यात्रियों को गंभीर चोटें आई है, जिन्हें खुरई के सिविल अस्पताल भेज गया जहां उनका इलाज शुरू कर दिया गया है।
3 killed in Sagar accident: घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन कि मदद से सड़क के किनारे कर यातायात शुरू कराया गया। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है। जानकारी के अनुसार बस खुरई से खिमलासा जा रही थी और बस में अधिकतर स्थानीय यात्री ही सवार थे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



