Vijay Sharma On Bangladeshi: ‘छत्तीसगढ़ से ढूंढ़कर निकाले जा रहे बांग्लादेशी घुसपैठिए’.. डिप्टी सीएम विजय शर्मा बोले- प्रतीक्षा नहीं की जा सकती
'छत्तीसगढ़ से ढूंढ़कर निकाले जा रहे बांग्लादेशी घुसपैठिए'.. Bangladeshi intruders are being traced and removed from Chhattisgarh
Jagadalpur News / image Source: File
रायपुर: Vijay Sharma On Bangladeshi उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने रायपुर के राज्य सैनिक बोर्ड कार्यालय में बनाए गए नए वाल पेंटिंग का अनावरण किया। पेटिंग में भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम को दर्शाया गया है। वहां मौजूद भूतपूर्व सैनिक भारत माता की जय और देशभक्ति नारे के साथ जोश में नजर आए। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने प्रदेश में रह रहे घुसपैठियों के लिए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि देश में तनाव की स्थिति निर्मित होते ही सभी राज्यों से घुसपैठियों की पहचान की जा रही है। छत्तीसगढ़ में भी लगातार बांग्लादेशी घुसपैठियों को ढूंढकर निकाला जा रहा है। इसी सिलसिले में आज STF की बैठक भी होने जा रही है, जिसमें राज्य के सभी जिलों से STF की टीमें शामिल होंगी। छत्तीसगढ़ में बाहरी घुसपैठियों को कठोरता से रोका जाएगा। आने वाले समय में किसी परेशानी की प्रतीक्षा नहीं की जा सकती।
Read More : Crime: मोबाइल चोरी पर तालीबानी सजा! लड़के को उल्टा लटकाकर पीटा, मन नहीं भरा तो दिए बिजली के झटके
Vijay Sharma On Bangladeshi वहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से महज 20 किलोमीटर दूर नकटी गांव में प्रस्तावित विधायक कॉलोनी के खिलाफ ग्रामीणों के धरने को लेकर कहा कि विधायक और सांसद लगातार इस पर संज्ञान ले रहे हैं। सरकार ग्रामीणों को लेकर विचार कर रही है। दरअसल, नकटी गांव के लोग अपने घरों को खाली करने के नोटिस के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां विधायकों के निवास के लिए जगह चिन्हित की गई है। कॉलोनी में कई घर प्रभावित होंगे। कई लोगों को घर खाली करने का नोटिस दिया गया है।
वहीं उन्होंने अग्निवीर भर्ती को लेकर कहा कि अग्निवीर भर्ती में पिछले साल छत्तीसगढ़ ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पूरे 140 विकासखंडों के लिए भी योजना बनाई जा रही है। अग्निवीर के लिए रिटर्न एक्जाम और फिजिकल एग्ज़ाम के लिए भूतपूर्व सैनिकों को जिम्मेदारी दी जाएगी। आज भित्तचित्र पर भारतीय सेना के पराक्रम को उकेरा गया है। ऐसी भित्तिचित्र पूरे जिले में पहुंचे यह कोशिश रहेगी जिससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।

Facebook



