मोबाइल चोरी पर तालीबानी सजा! लड़के को उल्टा लटकाकर पीटा, मन नहीं भरा तो दिए बिजली के झटके

मोबाइल चोरी पर तालीबानी सजा! लड़के को उल्टा लटकाकर पीटा, The boy was hung upside down and beaten, when they were not satisfied they gave him electric shocks

  •  
  • Publish Date - June 5, 2025 / 01:01 PM IST,
    Updated On - June 5, 2025 / 02:02 PM IST

Khargone Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में जींस रंगाई के कारखाने में काम करने वाले 14 वर्षीय लड़के को मोबाइल फोन चोरी के संदेह में कारखाने के मालिक ने उल्टा लटका दिया, उसे पीटा और बिजली के झटके दिए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Read More : HDFC Bank Share: 1,951 रुपये पर रुका HDFC शेयर, लेकिन क्या यहां से मिलेगी डबल डिजिट रिटर्न की गारंटी? 

हाल ही में कोलकाता के निकट महेशतला क्षेत्र में घटी यह घटना तब प्रकाश में आई जब सोशल मीडिया पर कथित तौर पर दुर्व्यवहार का वीडियो सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित हस्तक्षेप किया। हालांकि, ‘पीटीआई भाषा’ स्वतंत्र रूप से वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका।

Read More : CM Sai On Caste Census: जातिगत जनगणना पर सीएम साय का बड़ा बयान, कहा- किस जाति के कितने लोग आंकड़े आएंगे सामने 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित को कनखुली पुरबापारा इलाके में स्थित कारखाने से बचाया गया। उन्होंने कहा, ‘एक व्यक्ति (जो मुख्य आरोपी है) को हिरासत में ले लिया गया है। गहन जांच जारी है।’ लड़के के परिवार के सदस्यों ने इस बात से इनकार किया कि उसने मोबाइल फोन चुराया है तथा दावा किया कि उस पर झूठा आरोप लगाया गया है। लड़के का फिलहाल इलाज चल रहा है।