Bank-School Holiday: दिसंबर में बैंक और स्कूलों में रहेंगी लंबी छुट्टियां, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bank-School Holiday in December 2025: आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो गया है। यह महीना क्रिसमस और नए साल की तैयारी, शीतकालीन अवकाश के चलते छुट्टियों से भरा रहने वाला है।

Bank-School Holiday: दिसंबर में बैंक और स्कूलों में रहेंगी लंबी छुट्टियां, यहां देखें पूरी लिस्ट
Modified Date: December 2, 2025 / 02:02 pm IST
Published Date: December 2, 2025 1:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बैंकों में रहेंगी लंबी छुट्टियां
  • स्कूलों में विंटर वेकेशन
  • छत्तीसगढ़ में दिसंबर में अवकाश
  • GPM जिले में 10 दिसंबर को अवकाश

Bank-School Holiday in December 2025: इस साल यानि 2025 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो गया है। यह महीना क्रिसमस और नए साल की तैयारी, शीतकालीन अवकाश के चलते छुट्टियों से भरा रहने वाला है। अगर आप बैंक से जुड़े काम या कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह समय आपके लिए बेहतर हो सकता है।

बैंकों में रहेंगी लंबी छुट्टियां

दिसंबर 2025 में बैंक अलग-अलग राज्यों में लगभग 12 से 18 दिन तक बंद रहेंगे। हालांकि, यह ध्यान रखें कि पूरे देश में सभी बैंक एक साथ इतने दिन बंद नहीं रहेंगे, क्योंकि कई छुट्टियां क्षेत्रीय होती हैं, जिसका असर पूरे देश में नहीं होता है।

 ⁠

स्कूलों में विंटर वेकेशन

Bank-School Holiday in December 2025: दिसंबर में स्कूलों में छुट्टियां दो वजहों से होती हैं। क्रिसमस और सर्दियों की छुट्टियां (विंटर ब्रेक)। कई राज्यों और निजी क्रिश्चियन स्कूलों में क्रिसमस के आसपास 4 से 8 दिन का लंबा ब्रेक हो सकता है (जैसे 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक) साथ ही जहां कड़ाके की सर्दी पड़ती है, वहां दिसंबर में लंबी छुट्टियां शुरू हो जाती हैं।

दिसंबर में आपके बैंक और स्कूल से जुड़े कामकाज को आसान बनाने के लिए अपनी यात्रा इस खबर में बताई गईं छुट्टियों को ध्यान में रखकर करें, जिससे किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

छत्तीसगढ़ में दिसंबर में अवकाश

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां लंबी है। 22 दिसंबर 2025 से 27 दिसंबर 2025 तक स्कूल बंद रहेंगे। इन छुट्टियों के आगे और पीछे रविवार है, यानी स्कूल 29 नवंबर को खुलेंगे। इस दौरान सभी स्कूल बंद रहेंगे। यानी प्रइवेट स्कूलों में भी छुट्टी रहेगी। मौसम ठंडा होने पर छुट्टियों को बढ़ाया भी जा सकता है, जिसकी जानकारी स्कूल प्रशासन समय-समय पर देता रहेगा, इसलिए बच्चों और माता-पिता को पहले से अलर्ट रहना होगा, ताकि छुट्टियां बढ़ने पर भी पढ़ाई या स्कूल की तैयारी में कोई दिक्कत न हो।

इनके अलावा दिसंबर में 7, 14, 21 और 28 को रविवार है। जिसके कारण स्कूलों में अवकाश रहेगा। साथ ही 25 दिसंबर को क्रिसमस दिवस को लेकर अवकाश रहेगा। इस प्रकार से दिसंबर के महीने में 10 से 11 दिन तक अवकाश रहेगा।

इस जिले में 10 दिसंबर को अवकाश

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी लीना कमलेश मंडावी द्वारा संशोधित आदेश जारी कर शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस पर 10 दिसम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

इन्हे भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com