Dhan Kharidi News : खरीदी केंद्र पहुंचने वाले हर किसान का खरीदा जाएगा धान, समय पर होगा भुगतान, CM ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
Dhan Kharidi News: वर्तमान में 4,227 खरीद केंद्र संचालित हैं। सीएम योगी ने निर्देश दिया कि किसानों की सुविधा के लिए खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 5,000 की जाए, ताकि उन्हें अपने गांव या कस्बे के पास ही धान बेचने की सुविधा मिल सके।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धान खरीद को लेकर दिए सख्त आदेश
- किसानों को समय पर भुगतान करने के निर्देश
- सीएम योगी ने धान खरीद प्रक्रिया की नियमित निगरानी के निर्देश
Dhan Kharidi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को धान खरीद की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि धान खरीदी केंद्रों पर पहुंचे हर किसान का धान अवश्य खरीदा जाए और भुगतान समय पर सीधे किसानों के बैंक खातों में पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए।
4,227 केंद्रों पर खरीद जारी
बैठक में यह बताया गया कि इस वर्ष कॉमन धान का एमएसपी 2369 रुपए/क्विंटल, ग्रेड-A धान का एमएसपी 2389 रुपए/क्विंटल तय किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में ₹69 अधिक है। वर्तमान में 4,227 खरीद केंद्र संचालित हैं। सीएम योगी ने निर्देश दिया कि किसानों की सुविधा के लिए खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 5,000 की जाए, ताकि उन्हें अपने गांव या कस्बे के पास ही धान बेचने की सुविधा मिल सके।
9.02 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया
Dhan Kharidi News, मिली जानकारी के अनुसार 30 नवंबर तक 1,51,030 किसानों से 9.02 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया है। इसके बदले ₹1,984 करोड़ से अधिक की राशि सीधे किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि भुगतान में देरी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने खरीदी केंद्रों पर जरूरत के अनुसार मैन पावर बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को लंबा इंतजार न करना पड़े और कोई भी किसान धान लेकर वापस न लौटे। उन्होंने धान उठान, मिल-मैपिंग और अन्य प्रक्रियाओं को और सरल बनाने पर जोर दिया।
साथ ही इस बैठक में सीएम योगी ने निर्देश दिया कि स्कूलों में मिड-डे मील और आंगनबाड़ी केंद्रों में फोर्टिफाइड चावल की सप्लाई निर्बाध रहे। बैठक में बताया गया कि अब तक 2,130 मीट्रिक टन एफआरके गुणवत्ता परीक्षण में सफल रहा है। उन्होंने एफआरके सप्लाई में सुधार के लिए वेंडरों की संख्या बढ़ाने और तकनीकी समस्याओं को तुरंत दूर करने को कहा।
खाद और बीज की उपलब्धता को लेकर निर्देश
Dhan Kharidi News, सीएम योगी ने बैठक में खाद और बीज की उपलब्धता पर भी चर्चा की। योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी जिले में खाद या बीज की कमी नहीं होनी चाहिए, और किसानों को दोनों वस्तुएं आसानी से उपलब्ध कराई जाएं। विभागों को स्टॉक और सप्लाई की नियमित समीक्षा करने को कहा गया है।
इन्हें भी पढ़ें:-
- छत्तीसगढ़ में धान खरीदी, कहीं ऑनलाइन टोकन नहीं मिलने से परेशान किसान, तो कहीं धान की बोरी के नाम पर वसूली का आरोप..
- शराब घोटाले में जेल में बंद चैतन्य बघेल… याचिका पर हुई लंबी बहस, ED की दलीलों पर सुनवाई टली, अब इस दिन होगी बहस
- बिहार में आखिर चुनाव क्यों हार गया महागठबंधन? लंबे मंथन के बाद कांग्रेसियों ने ढूंढा ये चौकानें वाला कारण

Facebook



