Anganwadi Workers Protest: अपनी इन प्रमुख मांगों को लेकर सड़क पर उतरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, प्रदर्शन कर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Anganwadi Workers Protest: अपनी इन प्रमुख मांगों को लेकर सड़क पर उतरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, प्रदर्शन कर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Anganwadi Workers Protest: अपनी इन प्रमुख मांगों को लेकर सड़क पर उतरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, प्रदर्शन कर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Anganwadi Workers Protest/ Image Credit: IBC24


Reported By: Naresh Mishra,
Modified Date: March 10, 2025 / 06:09 pm IST
Published Date: March 10, 2025 6:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जगदलपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी दो प्रमुख मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
  • कार्यकर्ताओं ने रैली निकालते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा केवाईसी प्रक्रिया बंद की जाए।
  • मानदेय बढ़ाने की मांग।

जगदलपुर। Anganwadi Workers Protest: जगदलपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी दो प्रमुख मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने रैली निकालते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की पहली मांग है कि, उन्हें हितग्राहियों को रेडी-टू-ईट वितरण करते वक्त केवाईसी प्रक्रिया के तहत फोटो खींचकर ओटीपी डालने की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।

Read More: Kajol’s Maa First Look: नरक यहाँ है… देवी भी यहाँ है! माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म लेकर आ रही काजोल, ‘मां’ के अवतार में सामने आया इंटेंस लुक

बताया गया कि, बस्तर के अंदरूनी इलाकों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या और ग्रामीणों के पास मोबाइल न होने के कारण यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती है, जिससे कार्यकर्ताओं को काफी परेशानी होती है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि, यह केवाईसी प्रक्रिया बंद की जाए। दूसरी प्रमुख मांग यह है कि, वे 10 से 12 घंटे तक काम करती हैं, लेकिन उन्हें केवल ₹10000 का मानदेय मिलता है जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है।

 ⁠

Read More: Young Man Killed Girlfriend Mother: प्रेमिका के साथ इस हालत में था प्रेमी, तभी आ गई युवती की मां, युवक ने कर दिया बड़ा कांड 

Anganwadi Workers Protest: वहीं कार्यकर्ताओं ने शासन और प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि 16 मार्च तक उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो वे केवाईसी वाले फोन प्रशासन को सौंपकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगी।

 

 

 


लेखक के बारे में