Kajol's Maa First Look| Photo Credit: @kajol
Kajol’s Maa First Look: अपनी अपकमिंग फिल्म मां को लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस काजोल इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। इस फिल्म को काजोल के पति और अभिनेता अजय देवगन प्रोड्यूस कर रहे हैं, जो 27 जून को रिलीज होगी। माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्मों के फैंस के लिए ये फिल्म बेहद ही शानदार रहने वाली है।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म ‘मां’ अच्छाई और बुराई की महायुद्ध को दिखाएगी, जिसमें काजोल का दमदार और खतरनाक अवतार नजर आएगा। रिलीज हुए पोस्टर में आप देख सकते हैं कि, अभिनेत्री काजोल एक लड़की को अपनी गोद में संभाल रही हैं। उनके हाथों और चेहरों पर कुछ कट और घाव के निशान भी दिख रहे हैं। साथ ही इस पोस्टर को वीडियो फॉर्मेट में शेयर किया गया है, जिसका बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी तगड़ा लग रहा है। काजोल ने फर्स्ट लुकको शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘नरक यहाँ है… देवी भी यहाँ है! युद्ध 27 जून 2025 को शुरू होगा, आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में।’ कई लोगों ने लिखा कि वो काजोल को इस अवतार में देखने के लिए बेकरार हैं।
चार भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
यह फिल्म चार भाषाओं – हिंदी, तमिल, तेलुगु और बंगाली में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है और कहानी सैयवन क्वाड्रस ने लिखी है। फिल्म में काजोल के अलावा रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और खेरीन शर्मा भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। इस फिल्म को अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है, जबकि कुमार मंगत पाठक ने इसे को-प्रोड्यूस किया है।