Bastar Crime News: नवजात बच्ची से माँ की निर्ममता.. चूहे के बिल में छिपाने की कोशिश, अब अस्पताल में..
Bastar Crime News
जगदलपुर: शहर से लगे तोकापाल ब्लॉक के बारूपाटा में नवजात शिशु के साथ निर्दयता का मामला सामने आया हैं। यहाँ एक मां ने अपने चंद घंटे के बच्चे को चूहे के बिल में डालकर ऊपर से मिट्टी पाट दी। इस बीच बच्ची की रोने की आवाज नजदीक से गुजर रहे लोगों ने सुनी। नवजात बच्ची को बाहर निकाला और फिर अस्पताल भेजा। इस तरह निर्दयी माँ के द्वारा चूहे के खोदे गए बिल के नजदीक मिट्टी में बच्चे को दबाकर मारने की कोशिश का खुलासा हुआ।
जानकारी के मुताबिक प्रेम प्रसंग में गर्भवती हुई महिला ने अपने बच्चों को छुपाने के इरादे से इस घटनाक्रम को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस गांव में पूछताछ कर रही है और बच्ची को सुरक्षित निकालने के बाद मेडिकल स्टाफ ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद 108 एंबुलेंस के जरिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बच्चे की हालत में सुधार बताया जा रहा है। कोडेनार पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Facebook



