Bastar Heavy Rainfall: बस्तर में बारिश से हालात खराब.. राहत और बचाव कार्य में उतरा वायुसेना का Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर, CM ने दिए जरूरी निर्देश

मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा "जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।मैंने प्रशासनिक अधिकारियों और एसडीआरएफ को हाई अलर्ट पर रहने और आवश्यकता अनुरूप प्रभावितों को सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।"

Bastar Heavy Rainfall: बस्तर में बारिश से हालात खराब.. राहत और बचाव कार्य में उतरा वायुसेना का Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर, CM ने दिए जरूरी निर्देश

Bastar Heavy Rainfall || Image- IBC24 News File

Modified Date: August 26, 2025 / 09:45 pm IST
Published Date: August 26, 2025 9:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बस्तर में बारिश से कई गांवों का संपर्क टूटा।
  • वायुसेना के Mi-17 V5 से 6 लोगों का रेस्क्यू।
  • मुख्यमंत्री ने राहत कार्य तेज़ करने के निर्देश दिए।

Bastar Heavy Rainfall: जगदलपुर: बस्तर जिले में इन दिनों बारिश की वजह से जगह जगह बाढ़ के हालात पैदा हो गए है। जिले के नदी-नाले उफान पर है। कई गाँवों का संपर्क भी टूट चुका है जबकि कई जगहों पर आम ग्रामीणों के फंसे होने की भी खबर मिली है।

READ MORE: UP IPS Transfer: बड़ा फेदबदल, एक साथ पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला, जानें किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी

इस बीच राहत और बचाव कार्य के लिए वायुसेना के एमआई हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही हैं। जगदलपुर में तैनात भारतीय वायुसेना के Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर टीम को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया था। रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देते हुए इंडियन एयर फोर्स की रेस्क्यू टीम ने तेज़ बहाव के बीच एक मकान की छत पर शरण लिए हुए छह लोगों सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। जिन लोगों का रेस्क्यू किया गया उसमें दो महिलाएँ और एक बच्चा भी शामिल थे।

 ⁠

कलेक्टर का आपातकालीन संदेश

Bastar Heavy Rainfall: इस पूरेअभियान पर करीब से नजर रख रहे बस्तर कलेक्टर ने आपातकालीन सन्देश जारी किया था जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए फँसे हुए नागरिकों को बचाने का अभियान चलाया गया। हेलीकॉप्टर से एयर फोर्स के गरुड़ कमांडो को नीचे उतारा गया और सभी छह नागरिकों को सुरक्षित हेलीकॉप्टर में ऊपर खींचकर सफलतापूर्वक बचा लिया गया।

सीएम साय ने दिए निर्देश

इस बीच प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया है कि, “बस्तर में बाढ़ की जानकारी मिलने पर आज मैंने राजस्व सचिव श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले व बस्तर संभागायुक्त श्री डोमन सिंह से दूरभाष पर चर्चा की और राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में जानकारी ली। राजस्व सचिव ने बताया कि राहत और बचाव कार्य पूरी तत्परता से चल रहे है और अब तक 68 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। प्रशासन, SDRF व पुलिस बल सराहनीय कार्य कर रहे हैं।”

READ ALSO: IAS Transfer and Posting List 2025: एक साथ 17 IAS अफसरों की नए विभागों में पोस्टिंग.. ACC ने दी हरी झंडी, जारी की गई लिस्ट

Bastar Heavy Rainfall: मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा “जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।मैंने प्रशासनिक अधिकारियों और एसडीआरएफ को हाई अलर्ट पर रहने और आवश्यकता अनुरूप प्रभावितों को सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown