डॉक्टर बनना चाहती है बस्तर की 12वीं टॉपर प्रतिज्ञा महतो, बोली- IBC24 का स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप सराहनीय पहल

Swarna Sharda scholarship 2023 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में एक सामान्य परिवार की बेटी प्रतिज्ञा महतो ने पूरे जिले में अव्वल आकर परिवार और स्कूल के साथ बस्तर को गौरवान्वित किया है।

डॉक्टर बनना चाहती है बस्तर की 12वीं टॉपर प्रतिज्ञा महतो, बोली- IBC24 का स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप सराहनीय पहल
Modified Date: July 31, 2023 / 07:56 pm IST
Published Date: July 31, 2023 7:11 pm IST

Swarna Sharda scholarship 2023: जगदलपुर। पूरे देश में जिस बस्तर की पहचान हिंसा और धमाकों से हुआ करती थी। उसी बस्तर में शिक्षा की मशाल जल रही है। यहाँ के बच्चे अब कलम के सिपाही बन रहे हैं और शिक्षा के बल पर पूरी दुनिया को प्रभावित करने निकल चुके हैं। बस्तर के मुख्यालय कहे जाने वाले जगदलपुर में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में एक सामान्य परिवार की बेटी प्रतिज्ञा महतो ने पूरे जिले में अव्वल आकर परिवार और स्कूल के साथ बस्तर को गौरवान्वित किया है।

बस्तर जिले में कक्षा बारहवीं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिज्ञा महतो जगदलपुर के धरमपुरा की रहने वाली है। प्रतिज्ञा ने बारहवीं कक्षा तक की पूरी पढ़ाई धरमपुरा के एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल से की है। पढ़ने लिखने में शुरू से मेधावी प्रतिज्ञा घर में सबसे छोटी बेटी है। पिता राजकुमार महतो और माता दोनों शिक्षक होने के साथ-साथ हमेशा ही प्रतिज्ञा का मार्गदर्शन करते रहे हैं।

read more:  #SwarnaSharda2023: गरीबी को पछाड़कर कृतिका ने पेश की मिसाल, पढ़े स्लम बस्ती से लेकर सफलता के शीश महल तक की कहानी..

 ⁠

प्रतिज्ञा को नावेल पढ़ने एवं वॉलीबॉल खेलने का भी शौक है लेकिन पढ़ाई उसकी पहली प्राथमिकता है। उसकी इच्छा है कि वह बड़ी होकर डॉक्टर बने और बस्तर जैसे क्षेत्र में लोगों को सेवा दे सके। अपने लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर पढ़ाई के लिए उसने राजस्थान के कोटा में नीट की तैयारी शुरू की है और उसका लक्ष्य है कि वह जल्द से जल्द एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करे। IBC24 द्वारा स्थापित स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप की सराहनीय पहल के लिए प्रतिज्ञा धन्यवाद भी कहती है उसका मानना है कि इस पहल से बहुत से बच्चों का भला होगा।

गौरतलब है कि IBC24 समाचार चैनल की ओर से हर साल जिले की टॉपर बेटियों को दी जाने वाली स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप को लेकर कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होने इन बेटियों को अपने हाथो से सम्मान देकर सम्मानित किया। इस वर्ष प्रदेश के 33 जिलों की 36 टॉपर्स बेटियों ने सीजी बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं। आईबीसी-24 की ओर से दी जाने वाली स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप के तहत 50 हजार की सम्मान राशि इन बच्चियों को प्रदान की गई है। इनके साथ ही स्टेट टॉपर और संभाग टॉपर्स को भी स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप प्रदान की गई है।

read more: करुणा भाव से कर्तव्य निभाना ही समाज के प्रति सच्ची सेवा है: भागवत

read more:  नाइजर : फ्रांसीसी दूतावास पर हमला, तख्तापलट के समर्थकों ने रूसी झंडों के साथ निकाला मार्च


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com