32 प्रतिशत आरक्षण को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, कहा- अगर नहीं हुआ कोई निर्णय तो आदिवासी उतरेंगे चुनावी मैदान पर, होगी आर्थिक नांकेबंदी
Big statement of former Union Minister regarding 32 percent reservation 32 प्रतिशत आरक्षण को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, कहा- अगर नहीं हुआ कोई निर्णय तो आदिवासी उतरेंगे चुनावी मैदान पर, होगी आर्थिक नांकेबंदी
जगदलपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता अरविंद नेताम ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर कांग्रेस की राज्य सरकार आदिवासियों को आरक्षण देने के मामले में जल्द ही कोई गंभीर निर्णय नहीं लेती तब आदिवासी समाज की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारे जाएंगे। जगदलपुर स्थित पत्रकार भवन में आयोजित पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए अरविंद नेताम ने कहा कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने आदिवासियों को ठगने का काम किया है।
हाईकोर्ट में आरक्षण के मुद्दे पर राज्य सरकारों ने गंभीरता से आदिवासियों का पक्ष नहीं रखा जिसके चलते हाईकोर्ट के जज ने भी इस मामले में टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा आदिवासी युवाओं से उनके नौकरी का अधिकार छीना जा रहा है। आगामी दिनों में आदिवासी समाज के द्वारा आर्थिक नाकेबंदी करने का भी ऐलान अरविंद नेताम ने किया।
इसके अलावा अरविंद नेताम में वर्तमान विधायकों और सांसदों को भी आरक्षण के मुद्दे पर निशाने पर लिया है उन्होंने कहा अक्सर आदिवासी समाज की बात करने वाले नेता चुनाव लड़ के विधायक और सांसद बन जाते हैं लेकिन समाज के मुद्दे उठाना भूल जाते हैं पार्टी हितों को ज्यादा महत्व और समाज को दरकिनार करने का आरोप अरविंद नेताम ने वर्तमान आदिवासी विधायकों और सांसद पर लगाया है ।

Facebook



