Diarrhea Outbreak in Bastar: छत्तीसगढ़ के इस गांव में फैला उल्टी-दस्त का कहर, एक दर्जन ग्रामीण बीमार, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में

छत्तीसगढ़ के इस गांव में फैला उल्टी-दस्त का कहर...Diarrhea Outbreak in Bastar: Vomiting and diarrhea spread in this village of Bastar

Diarrhea Outbreak in Bastar: छत्तीसगढ़ के इस गांव में फैला उल्टी-दस्त का कहर, एक दर्जन ग्रामीण बीमार, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में

Diarrhea Outbreak in Bastar | Image Source | IBC24

Modified Date: June 6, 2025 / 06:40 pm IST
Published Date: June 6, 2025 6:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बस्तर के दरभा ब्लॉक में उल्टी-दस्त का कहर,
  • एक दर्जन से अधिक ग्रामीण बीमार,
  • स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर, कैंप लगकर जाँच जारी

बस्तर: Diarrhea Outbreak in Bastar: बस्तर जिले के दरभा ब्लॉक के चिड़पाल पंचायत में उल्टी दस्त से एक दर्जन ग्रामीण अचानक बीमार हो गए है। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से गांव में उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या एकाएक बढ़ने लगी है। अब तक एक दर्जन से अधिक ग्रामीण बीमार से ग्रसित है।

Read More : Instagram Abuse Case: सोशल मीडिया पर हसीन की गंदी हरकतें! इंस्टाग्राम पर अश्लील स्टेटस डाल युवती को किया बदनाम, अब आरोपी सलाखों के पीछे

Diarrhea Outbreak in Bastar: मिली जानकरी के अनुसार अब तक 4 मरीजों को नजदीक के ही तोकापाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जबकि बाकि 5 ग्रामीणों का चिड़पाल गांव के जूनापानी पारा में स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाज कर रही है। CMHO डॉ संजय बसाक ने शुक्रवार को गांव में लगे स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया और उन्होंने बताया की कलेक्टर के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने एक दल को गांव में ही तैनात कर दिया है।

 ⁠

Read More : Raipur Crime News: अंडे के ठेले से BMW तक! करणी सेना अध्यक्ष वीरेंद्र तोमर का काला कारोबार बेनकाब, परिवार समेत FIR दर्ज

Diarrhea Outbreak in Bastar: डॉ. बसाक ने कहा की फिलहाल सभी मरीजों की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। एहतियात के तौर पर गांव के अन्य निवासियों की भी स्वास्थ्य जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने गांव में उपयोग हो रहे पेयजल स्रोतों के सैंपल भी लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं ताकि बीमारी के संभावित कारणों की पुष्टि की जा सके। ग्रामीणों को साफ पानी पीने स्वच्छता का ध्यान रखने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।