Jagdalpur News: फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में शिक्षकों की सेवा समाप्त, मामले में छान बीन समिति ने की जांच
Jagdalpur News: फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में शिक्षकों की सेवा समाप्त, मामले में छान बीन समिति ने की जांच
Fake caste certificate case
नरेश मिश्रा, जगदलपुर:
Fake caste certificate case: बस्तर जिले में शिक्षा विभाग ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में कार्रवाई करते हुए दो शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी है। बड़े मुरमा के हायर सेकंडरी स्कूल में पदस्थ व्याख्याता चंद्रकांत प्रसाद और कलचा हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ कांती प्रसाद पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने बताया की फर्जी प्रमाण पत्र को लेकर संबंधित शिक्षकों की शिकायत हुई थी जिसकी जांच छान बीन समिति द्वारा की गई।
Fake caste certificate case: जांच के आधार पर सचिवालय स्तर से सेवा समाप्ति के आदेश जारी किए गए है। बता दें कि कुछ माह पूर्व जिले के बास्तानार ब्लॉक में पदस्थ एक शिक्षक की सेवा फर्जी प्रमाण पत्र मामले में समाप्ति की गई थी फिलहाल जिले के एक और शिक्षक के खिलाफ छान बीन समिति जांच कर रही है।

Facebook



