युवती की नग्न अवस्था में मिली सिर कटी लाश, 4 लोगों की हत्या का किया था ऐलान, अब तक 3 को उतारा मौत के घाट

  •  
  • Publish Date - July 23, 2021 / 08:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

बलरामपुर । जिले के वाड्रफनगर में हत्या की एक ऐसी वारदात हुई है जिससे पूरा इलाका दहल उठा है । आरोपी ने एक युवती की नग्न अवस्था में सिर काटकर उसके लाश को कमरे में बंद कर दिया है, आरोपी ने एक लेटर भी छोड़ा था, जिसमें उसने कहा है कि वह चार और लोगों की हत्या करेगा। मामले में पुलिस  लेटर के आधार पर विवेचना में जुटी थी।

Read More News: राज कुंद्रा केस पर कंगना का गजब का रिएक्शन.. बोलीं- सामने लाऊंगी बॉलीवुड की सच्चाई

नगर पंचायत वाड्रफनगर के वार्ड क्रमांक 12 में शुक्रवार को एक कमरे में पड़ोसियों ने जब 4 दिन से कमरे को बंद देखा, इस कमरे से तेज बदबू भी आ रही थी। कमरे से आ रही गंध से पड़ोसियों का जीना मुहाल हो रहा था। इसके बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी,सूचना मिलने के बाद एसडीओपी दुर्गेश जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो उनके होश उड़ गए ।

दरअसल कमरे के अंदर एक युवती की नग्न अवस्था मे सिर कटी हुई लाश पड़ी हुई थी । लाश सड़ चुकी थी। पुलिस ने जांच में उसे लाश के पास एक लेटर भी मिला है। यह लेटर आरोपी का था,आरोपी ने उस लेटर में बकायदा नाम लिखकर चार और लोगों की हत्या करने की बात कही है। वहीं सोनहत गांव में आरोपी ने 2 और लोगों की हत्या कर दी है। अपने पैतृक निवास में पत्नी और बच्ची की हत्या की है। पुलिस की दबिश में बड़ा खुलासा है। आरोपी छत्रपति वर्मा फरार है। वाड्रफनगर नगर पुलिस जांच में जुटी है।
पढ़ें- डिनर डिप्लोमेसी, सरोज पांडेय के दिल्ली निवास में जुटे छत्तीसगढ़ के सभी बीजेपी सांसद 

पुलिस की विवेचना में पता चला कि यह मकान किराए में लिया गया था और पिछले डेढ़ साल से सोनहत का छत्रपति वर्मा नाम का शख्स रहता था, लेकिन यह युवती कौन है इसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस की टीम आसपास के इलाकों में पतासाजी कर रही है ।