बेमेतरा की ‘आग’, कैसे मिटेगा ‘दाग’? आखिर बेमेतरा में क्यों भड़की हिंसा की आग?

बेमेतरा की 'आग', कैसे मिटेगा 'दाग'? आखिर बेमेतरा में क्यों भड़की हिंसा की आग? Bemetara violence broke out

बेमेतरा की ‘आग’, कैसे मिटेगा ‘दाग’? आखिर बेमेतरा में क्यों भड़की हिंसा की आग?
Modified Date: April 11, 2023 / 10:33 pm IST
Published Date: April 11, 2023 10:33 pm IST

रायपुर। Bemetara violence बेमेतरा में स्कूली छात्रों के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले चुका है। अब तक 34 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना के तीन दिन बीत चुके हैं लेकिन जिंदगी पटरी पर नहीं लौट रही। एक ओर हिंसा की आग भड़की हुई है तो दूसरी ओर सियासतदां जुबान से आग उगल रहे हैं। एक पक्ष तुष्टिकरण के आरोप लगा रहा है तो दूसरा पक्ष हिंसा पर राजनीति का प्रत्यारोप लगा रहा है। शांति कैसे लौटेगी, क्या इस पर भी किसी का ध्यान है? क्या इस पूरे मामले को सरकार ने हल्के में लिया या विपक्ष ने इस मुद्दे को बेवजह तूल दिया?

Read More: एक-दो हफ्तों में हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार, मंत्री ने दी अहम जानकारी, चुनाव से पहले समीकरण साधने में लगी पार्टी

Bemetara violence बेमेतरा के बिरनपुर में शनिवार को लगी सांप्रदायिक हिंसा की आग बुझती नहीं दिख रही। तीन दिन बाद भी बिरनपुर और आसपास के गांवों में दहशत का सन्नाटा पसरा है। जिले के हर चौक चौराहों पर पुलिस तैनात है लेकिन लोगों के मन से डर खत्म नहीं हो रहा। सूबे में ऐसे हालात के लिए बीजेपी कांग्रेस सरकार को दोषी ठहरा रही है। बीजेपी नेता इसे एक समुदाय के खिलाफ साजिश और छत्तीसगढ़ को तालिबान बनाने की कोशिश करार दे रहे हैं।

 ⁠

Read More: Chunavi Chaupal in Bada Malhera : बिजली, पानी और सड़कों की समस्या से जूझ रही बड़ा मलहरा की जनता, मतदाताओं ने अगले विधायक को लेकर कही ये बड़ी बात 

स्कूली छात्रों के विवाद में युवक की हत्या.. तोड़फोड़, आगजनी.. छत्तीसगढ़ बंद, एक समुदाय के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी की शपथ, फिर 2 और शव मिलने के बाद सरकार का ध्यान इस ओर जा सका। घटना के 48 घंटे बाद एक कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। जबकि सीएम का पहला रिएक्शन 72 घंटे बाद मिला।

Read More: IPL 2023 MI vs DC : दिल्ली 172 रन पर सिमटी, अक्षर पटेल ने 25 गेंद में 5 छक्के और 4 चौकों से बनाए 54 रन

अमन पसंद छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसी घटना के बाद पूरे प्रदेश की नजर बेमेतरा पर है। प्रदेश की जनता सरकार, सत्ता पक्ष और विपक्ष को भी देख रही है। ये भी तय है कि बेमेतरा की घटना सूबे की सियासत का एक नया अध्याय लिखेगी, जिसके घाव को लंबे अरसे तक भुलाया नहीं जा सकेगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।