बेमेतरा की ‘आग’, कैसे मिटेगा ‘दाग’? आखिर क्यों सुलग रहा शहर
बेमेतरा की 'आग', कैसे मिटेगा 'दाग'? आखिर क्यों सुलग रहा शहर! Bemetara violence broke out why is the Bemetara burning
रायपुर। Bemetara violence broke out बेमेतरा में स्कूली छात्रों के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले चुका है। अब तक 34 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना के तीन दिन बीत चुके हैं लेकिन जिंदगी पटरी पर नहीं लौट रही। एक ओर हिंसा की आग भड़की हुई है तो दूसरी ओर सियासतदां जुबान से आग उगल रहे हैं। एक पक्ष तुष्टिकरण के आरोप लगा रहा है तो दूसरा पक्ष हिंसा पर राजनीति का प्रत्यारोप लगा रहा है। शांति कैसे लौटेगी, क्या इस पर भी किसी का ध्यान है? क्या इस पूरे मामले को सरकार ने हल्के में लिया या विपक्ष ने इस मुद्दे को बेवजह तूल दिया?
Bemetara violence broke out बेमेतरा में भड़की हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता राजेंद्र तिवारी और बीजेपी विधायक के बीच तीखी बहस देखने को मिला। इस पर दोनों की काफी बहस हुई। कांग्रेस नेता राजेंद्र तिवारी ने कहा कि मुझको सारी घटना की जानकारी है। ये बात मंत्री जी को बताने पर कहा कि वो बात हम मंत्री जी को बता देंगे। घटना के बारे में कांग्रेस नेता राजेंद्र तिवारी ने कहा कि मामले में 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई इस बात का मुझे काफी दुख है। घटना के तुरंत बाद बच्चे की मौत हुई, मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का नौजवान जिसका लंबा भविष्य था। इस बात को लेकर बीजेपी विधायक रजनीश सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री यूपी क्या करने गए थे? देखें वीडियो में क्या कहा…

Facebook



