Bemetara Violence Update : जिले के इन क्षेत्रों में लागू रहेगी धारा 144, चौक-चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Bemetara Violence Update : साजा अनुविभाग और बेमेतरा शहरी क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी। इन क्षेत्रों में पुलिस बल चौक-चौराहे पर तैनात है।

Bemetara Violence Update : जिले के इन क्षेत्रों में लागू रहेगी धारा 144, चौक-चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Mobile thief caught

Modified Date: April 13, 2023 / 10:21 am IST
Published Date: April 13, 2023 10:21 am IST

बेमेतरा : Bemetara Violence Update : पिछले कुछ दिनों से हिंसा की आगा में झुलस रहे बेमेतरा जिले में अब माहौल शांत होते नजर आ रहा है। छावनी में बदले बिरनपुर गांव में अब हालात सामान्य होते दिख रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए जिले के कुछ क्षेत्रों से धारा 144 को हटाने का निर्णय लिया गया है। लेकिन जिले के कुछ इलाकों में अभी भी धारा 144 लागू रहेगी।

यह भी पढ़ें : Bemetara Violence Update : बेमेतरा जिले के इन इलाकों से हटाई गई धारा 144, बिरनपुर में अब भी पुलिस बल तैनात 

साजा और बेमेतरा शहरी क्षेत्र में लागू रहेगी धारा 144

Bemetara Violence Update : साजा अनुविभाग और बेमेतरा शहरी क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी। इन क्षेत्रों में पुलिस बल चौक-चौराहे पर तैनात है। इस क्षेत्र में आने-जाने वाले लोगों की लगातार जांच हो रही है। पुलिस और जिला प्रशासन लगातार लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। वहीं कल से ही गांव में माहौल पूरी तरह से शांत हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Placement Camp in Raipur: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के सुनहरा अवसर, रायपुर में आज सुबह 11 बजे से प्लेसमेंट कैम्प

दो समुदाय में विवाद के बाद भड़की थी हिंसा

Bemetara Violence Update : बता दें कि, बीते शनिवार को बेमेतरा में बिरनपुर गांव में 2 स्कूली छात्रों के बीच रास्ते में साइकिल चलाते समय कट मारने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान एक युवक ने छात्र के हाथ पर कांच की बोतल तोड़ दी। जिसके चलते उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। घटना की जानकारी बच्चों के घरों तक पहुंची, तो दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट होने लगी।इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से 22 साल के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी थी। पूरे मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू की गई थी और बिरनपुर गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.