Bemetara Gunpowder Factory Blast : बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में 4 मजदूर की हुई मौत, सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर जताया दुख

Bemetara Gunpowder Factory Blast : बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में 4 मजदूर की हुई मौत, सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर जताया दुख

Bemetara Gunpowder Factory Blast : बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में 4 मजदूर की हुई मौत, सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर जताया दुख

CM Sai Today Program

Modified Date: May 25, 2024 / 02:31 pm IST
Published Date: May 25, 2024 1:42 pm IST

बेमेतरा। Bemetara Gunpowder Factory Blast : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में स्थित बोरसी की एक बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया है। इस ब्लास्ट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए रायपुर मेकाहारा भेजा गया है। इस धमाके के बाद मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फ़िलहाल ब्लास्ट होने के कारण अज्ञात है। घटना की सुचना मिलते ही बेरला थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हैं।

Read More: Congress On Bijapur Pedia Encounter: कांग्रेस ने पीडिया मुठभेड़ पर उठाए सवाल, बताया कितने लोग थे नक्सली और कितने ग्रामीण 

वहीं इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए रायपुर स्थित मेकाहारा अस्पताल लाया गया हैं जहां 4 मजदूर की मौत हो गई। वहीं इस धमाके के बाद मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फ़िलहाल ब्लास्ट होने के कारण अज्ञात है। घटना की सुचना मिलते ही बेरला थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी हैं।

सीएम साय ने जताया दुख

इस घटना पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने X पर लिखा, “बेमेतरा जिले के बोरसी गांव के बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की दुःखद खबर आई है। घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जिसकी सतत निगरानी की जा रही है।”

डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया ट्वीट

वहीं अब बारूद फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट मामले में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने अपने बयान में कहा कि, बेमेतरा में एक बारूद फैक्ट्री में विस्फोट होने की जानकारी मिली है। मैं प्रशासन के लोगों से लगातार संपर्क में हूं। प्रशासन की पूरी टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं। दमकल की गाड़ियों को भी बुलाया गया है। राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है। घायलों को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने ली घटना की जानकारी

Bemetara Gunpowder Factory Blast : मामले में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है। गृमहंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, बेमेतरा के पिरदा गांव में बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की जानकारी मिली है। अभी कितने लोगों की मौत हुई ये स्पष्ट नहीं है, लेकिन जितनी कम जनहानि हो उतना ही अच्छा है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, पुलिस अधीक्षक से बात कर घटना की जानकारी ली है। प्रशासन और पुलिस टीम घटना स्थल पर ही है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। बचाव कार्य होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।


लेखक के बारे में