Bemetara News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में बारिश की कमी से खेतों में पड़ी दरारें, धान की फसल सूखने की कगार पर, किसान बोले- अब गाय को चराने छोड़ देंगे
Bemetara News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में बारिश की कमी से खेतों में पड़ी दरारें, धान की फसल सूखने की कगार पर, किसान बोले- अब गाय को चराने छोड़ देंगे
Bemetara News/Image Source: IBC24
- बेमेतरा जिले में खेतों में दरारें,
- बारिश की कमी से किसान परेशान,
- सैकड़ों एकड़ खेतों में पड़ी दरारें,
बेमेतरा: Bemetara News: जिले के साजा ब्लॉक के दर्जनों गांवों में बारिश की कमी ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। धान की बोवाई और रोपाई के बाद अब खेतों में पानी की भारी कमी महसूस की जा रही है। कई इलाकों में खेतों की मिट्टी सूखने लगी है और उनमें दरारें साफ नजर आने लगी हैं जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं।
Bemetara News: तिरियाभाठ, जामगांव, गोडमर्रा, खुरुसबोड़ और आसपास के गांवों में सैकड़ों एकड़ खेत पानी की कमी के चलते दरकने लगे हैं। किसानों का कहना है कि यदि आने वाले दो से चार दिनों में अच्छी बारिश नहीं हुई, तो धान की फसल पूरी तरह सूख जाएगी जिससे भारी नुकसान की आशंका है। पानी की समस्या के साथ-साथ बिजली की अनियमित आपूर्ति ने भी किसानों की परेशानी को बढ़ा दिया है। किसानों का कहना है कि दिनभर में मुश्किल से एक-दो घंटे ही बिजली मिल रही है जिससे सिंचाई करना भी नामुमकिन हो गया है।
Bemetara News: कुछ किसानों ने निराशा जताते हुए कहा कि अगर स्थिति में जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे खेतों को खुला छोड़ देंगे और उसमें मवेशियों को चरा देंगे। उनका कहना है कि सूखी फसल से बेहतर है कि खेत को मवेशियों के चारे के काम में लाया जाए। किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द राहत के उपाय करने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर इस स्थिति पर तुरंत ध्यान नहीं दिया गया तो पूरे क्षेत्र की खेती चौपट हो सकती है जिससे सैकड़ों परिवारों की आजीविका पर संकट खड़ा हो जाएगा।

Facebook



