Bemetara News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में बारिश की कमी से खेतों में पड़ी दरारें, धान की फसल सूखने की कगार पर, किसान बोले- अब गाय को चराने छोड़ देंगे

Bemetara News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में बारिश की कमी से खेतों में पड़ी दरारें, धान की फसल सूखने की कगार पर, किसान बोले- अब गाय को चराने छोड़ देंगे

Bemetara News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में बारिश की कमी से खेतों में पड़ी दरारें, धान की फसल सूखने की कगार पर,  किसान बोले- अब गाय को चराने छोड़ देंगे

Bemetara News/Image Source: IBC24


Reported By: Mohan Patel,
Modified Date: August 12, 2025 / 04:53 pm IST
Published Date: August 12, 2025 3:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बेमेतरा जिले में खेतों में दरारें,
  • बारिश की कमी से किसान परेशान,
  • सैकड़ों एकड़ खेतों में पड़ी दरारें,

बेमेतरा: Bemetara News: जिले के साजा ब्लॉक के दर्जनों गांवों में बारिश की कमी ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। धान की बोवाई और रोपाई के बाद अब खेतों में पानी की भारी कमी महसूस की जा रही है। कई इलाकों में खेतों की मिट्टी सूखने लगी है और उनमें दरारें साफ नजर आने लगी हैं जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं।

Read More : घर से भागी हिन्दू युवती का इंस्टाग्राम वीडियो वायरल, बोली– अपनी मर्जी से सरबर खान से की शादी, अगर कुछ हुआ तो…

Bemetara News: तिरियाभाठ, जामगांव, गोडमर्रा, खुरुसबोड़ और आसपास के गांवों में सैकड़ों एकड़ खेत पानी की कमी के चलते दरकने लगे हैं। किसानों का कहना है कि यदि आने वाले दो से चार दिनों में अच्छी बारिश नहीं हुई, तो धान की फसल पूरी तरह सूख जाएगी जिससे भारी नुकसान की आशंका है। पानी की समस्या के साथ-साथ बिजली की अनियमित आपूर्ति ने भी किसानों की परेशानी को बढ़ा दिया है। किसानों का कहना है कि दिनभर में मुश्किल से एक-दो घंटे ही बिजली मिल रही है जिससे सिंचाई करना भी नामुमकिन हो गया है।

 ⁠

Read More : पत्नी का गैर मर्द से था अफेयर, शक में पति ने खौफनाक वारदात को दिया अंजाम, नहर किनारे भयावह मंजर देख कांप उठे लोग

Bemetara News: कुछ किसानों ने निराशा जताते हुए कहा कि अगर स्थिति में जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे खेतों को खुला छोड़ देंगे और उसमें मवेशियों को चरा देंगे। उनका कहना है कि सूखी फसल से बेहतर है कि खेत को मवेशियों के चारे के काम में लाया जाए। किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द राहत के उपाय करने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर इस स्थिति पर तुरंत ध्यान नहीं दिया गया तो पूरे क्षेत्र की खेती चौपट हो सकती है जिससे सैकड़ों परिवारों की आजीविका पर संकट खड़ा हो जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।