ऐसी क्रूरता की शुरुआत का संरक्षक कौन है? बिरनपुर की घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने पूछा सवाल
ऐसी क्रूरता की शुरुआत का संरक्षक कौन है? बिरपुर की घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने पूछा सवाल! Bemetara Violence Update
रायपुर: Bemetara Violence Update बेमेतरा जिले के बिरनपुर में हुई घटना के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। हालांकि अब हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं और ग्रामीणों की जिंदगी पटरी पर लौट रही है। लेकिन अब मामले को लेकर सियासत चरम पर है। विपक्षी दलों के नेता लगातार इस मामले को लेकर सरकार पर हमलावर हैं। आरोप-प्रत्यारोप के इस दौर में एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी सरकार पर हमला बोला है।
Bemetara Violence Update केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई है। उन्होंने सरकार और प्रशासन पर सवाल दागते हुए पूछा कि ऐसी क्रूरता की शुरुआत का संरक्षक कौन है? इसका जवाब मुख्यमंत्री को देना चाहिए। शांतिप्रीय जगह में ऐसी घटना हो रही है, मतलब साफ है की सरकार इसके लिए जवाबदेह है।
वहीं, उन्होंने प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे को लेकर कहा कि कई अभियान देखे है, आगे भी देखते रहेंगे। बता दें कि आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। इस दौरान वे बस्तर दौरे पर रहेंगे। यहां वे एक आमसभा को संबोधित करेंगे।

Facebook



